
सचेत-परंपरा का हिट गाना
Sachet-Parampara Tv9 Festival Of India: देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क टीवी9 एक बार फिर से टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया लेकर आ रहा है. नवरात्रि के मौके पर 28 सितंबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जहां कई बड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे.
फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सचेत टंडन और उनकी पत्नी परंपरा टंडन भी टीवी9 फेस्टिवल में सुरो की महफिल सजाने वाले हैं. कार्यक्रम के पहले दिन ही सचेत-परंपरा की जोड़ी रंग जमाते नजर आएगी. सचेत-परंपरा म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. पति-पत्नी होने के अलावा दोनों का प्रोफेशनल रिश्ता भी है. दोनों ने एक साथ कई गाने बनाए हैं. दोनों का एक ऐसा भी गाना है, जिसके वीडियो पर यूट्यूब पर 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म का गाना
उस गाने का टाइटल है ‘बेखयाली’, जो साल 2019 में आई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ से है. संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के डायरेक्टर थे. ये फिल्म तो लोगों को पसंद आई ही थी, साथ ही ये गाना भी हिट हुआ था.
सचेत-परंपरा के गाने पर 60 करोड़ व्यूज
सचेत टंडन ने ‘बेखयाली’ गाने को आवाज दी थी. वहीं परंपरा के साथ मिलकर उन्होंने म्यूजिक डायरेक्शन भी किया था. लिरिक्स लिखे थे इरशाद कामिल ने. ये खबर लिखे जाने तक इस गाने के वीडियो पर 602 मिलियन (60.2 करोड़) व्यूज हैं. बेखयाली की तरह ही दोनों ने इंडस्ट्री को और भी कई हिट दिए हैं. अब दोनों की आवाज का जादू टीवी9 फेस्टिवल में सुनने को मिलेगा.
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन 2 अक्टूबर को होगा. वहीं 1 अक्टूबर को बॉलीवुड के बड़े सिंगर शान परफॉर्म करेंगे. उनका लाइव कॉन्सर्ट होगा. इस फेस्टिवल में खाने का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें फूड कोर्ट में होगा, जिसमें आप अलग-अलग डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं.