EPFO Update: ATM से पैसा निकालने से लेकर पासबुक डाउनलोड करने तक, यहां है हर जवाब

पहले PF पासबुक देखने, क्लेम करने और ट्रांसफर ट्रैक करने के लिए अलग-अलग पोर्टल्स पर जाना पड़ता था. अब EPFO ने इन सभी को एक ही पोर्टल पर जोड़ दिया है, जिससे लॉगिन के बाद आप सारी सेवाएं एक ही जगह पा सकते हैं. यानी पासबुक लाइट, Annexure K डाउनलोड और क्लेम स्टेटस सब कुछ अब आपके ‘मेम्बर पोर्टल’ में उपलब्ध है.