
सीएम रेखा गुप्ता ने बोला केजरीवाल पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सीएम रेखा ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि साहब हमारे वीडियो और इंटरव्यू देखना थोड़ा कम कर दो. सारा दिन यही करते रहते हो. ध्यान लगाना है तो पंजाब की तरफ लगाओ.
सीएम रेखा का ये बयान अरविंद केजरीवाल के वीडियो पोस्ट करने के बाद आया है. उस वीडियो में रेखा गुप्ता ईवीएम को लेकर बात कर रही थीं. इसी वीडियो को अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था और लिखा कि दिल्ली की सीएम ये क्या कह रही हैं? जिसके बाद रेखा गुप्ता ने पलटवार किया है.
क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?
कथित EVM हैक पर अरविंद केजरीवाल के पोस्ट पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि साहब थोड़ा सा हमारे वीडियो और इंटरव्यू देखना कम कर दो. सारा दिन मेरी ही रील देखते रहते हो. हाथ ऊपर कर दिया, हाथ पीछे कर लिया. यही देखते रहते हो?
उन्होंने कहा कि अगर ध्यान लगाना है तो पंजाब की जनता की तरफ लगाओ. कभी किसी बाढ़ पीड़ित के साथ आप दिखाई नहीं देते हैं. ये रेखा गुप्ता है, दिल्ली की बेटी, हम डीटीसी को घाटे से फायदे में लाकर दिखाएंगे. मैं कहना चाहती हूं कि एक-एक चीज जो आपने विकृत अवस्था में छोड़ी है, उसे ठीक करके हम दिखाएंगे. मैं दिल्ली की बेटी हूं. किसी से डरती नहीं हूं.
मेरी रील देखने के बजाय पंजाब का दर्द कम करो- सीएम रेखा
रेखा गुप्ता ने कहा कि आप किसी मुख्यमंत्री के कहे हुए शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश करेंगे. आपको शर्म आनी चाहिए कि आप खुद 11 साल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं. आज आपके पास कोई काम नहीं है. आप इतना ही दिल्ली को समय देते तो दिल्ली की जनता को तकलीफ में नहीं रहना पड़ता. आज भी मेरी एडवाइस है केजरीवाल साहब से आपको मेरी रील देखने के बजाय चाहे तक पंजाब की जनता के दुख दर्द को थोड़ा हल्का कर सकते हैं.