सफाई तो देनी पड़ेगी… भ्रष्टाचार के आरोप, JDU ने अपने ही मंत्री अशोक चौधरी से मांगा जवाब

सफाई तो देनी पड़ेगी... भ्रष्टाचार के आरोप, JDU ने अपने ही मंत्री अशोक चौधरी से मांगा जवाब

प्रशांत किशोर, नीरज कुमार, अशोक चौधरी

एक ओर बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार के दल जदयू में आपसी घमासान छिड़ा हुआ है. यहां जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर मंत्री अशोक चौधरी से सफाई मांगी है. उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति जुटाए जाने को लेकर आप पर जो आरोप लगे हैं उसकी सफाई तो देनी पड़ेगा. किसी का भी सार्वजनिक जीवन लोक लाज से चलता है. ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कहते हैं.

नीरज कुमार ने कहा कि ये लोकतंत्र की भी बुनियाद है. आरोप तो कोई भी लगा सकता है. लेकिन, आरोप गलत लगाएगा तो तुरंत हम उसका प्रतिकार भी करेंगे. नीरज कुमार ने कहा कि आरोप तो हमारे ऊपर भी लगे थे, उस समय पुलिस ने सभी साक्ष्यों को देखा, कोर्ट के पास भी सब गया और हम उससे बरी हो गए. उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के पार्टी के लोग हैं, हम पर कई आरोप लगे, लेकिन इस तरह के आरोप कभी नहीं लगाया गया. इसलिए अगर आरोप लगा है तो जिनपर आरोप लगा है उन्हें अपनी बात जरूर कहनी चाहिए. हमारी पार्टी की यही कार्यनीति रही है.

पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया

जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय सहित मंत्री अशोक चौधरी पर कई गंभीर लगाए. उन्होंने सब पर अलग-अलग आरोपों की लिस्ट निकाली. प्रशांत किशोर ने कहा कि अशोक चौधरी ने तो महज 2 सालों में 200 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति बटोर ली है. केवल पटना में ही उन्होंने 38 करोड़ की संपत्ति बना ली है. प्रशांत किशोर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के दाहिना हाथ, इनका हालत देखिए, इस आदमी ने तो पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया.

उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अपनी पत्नी, बेटी, समधन, उनसे जुड़ा हुआ मानव वैभव विकास ट्रस्ट के नाम पर जमीन खरीदी है. पिछले दो वर्षों में जब अशोक चौधरी की बेटी की सगाई हो गए तो शादी और सगाई के बीच 38 करोड़ रुपये की जामीन पटना में इन्होंने खरीदी. उन्होंने कहा कि इनते रुपये का तो चेक से पेमेंट किया गया है. उन्होंने कहा कि कैसा मानस पुत्र है,जिसके पिता के राजनीतिक साख पर हमला हो रहा है और वो खामोश है. यह खामोशी राजनीतिक और नैतिक अपराध है. 2021 में अपने PA के नाम पर पटना के बिक्रम में 23 कट्ठा बेनामी जमीन खरीदकर अपनी बेटी के नाम करवाया