
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय मोरक्को के दौरे पर हैं. मोरक्को के दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर बात की. राजनाथ सिंह बीते दिन कासाब्लांका पहुंचे थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अमेरिका की तरफ से लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ, पहलगाम में हुए अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बात की.
राजनाथ सिंह ने इस मौके पर पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बात की. उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान को सुधारना हमारा काम है. रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और 3 होगा. मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पहलगाम में हमारे लोगों को धर्म पूछकर मारा गया. मैने बैठक बुलाई और कहा आप ऑपरेशन के लिए तैयार रहें. सभी चीफ ने कहा हम ऑपरेशन करने को तैयार हैं.
भारत ने US टैरिफ को कैसे किया हैंडल?
राजनाथ सिंह ने कहा, मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में अमेरिका की ओर से लगाए गए 50% टैरिफ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमने कोई रिएक्ट किया, जिनकी सोच बड़ी होती है, जिनका दिल बड़ा होता है, वो किसी घटना पर जल्दी रिएक्ट नहीं करते.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा, ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने कहा हम सीजफायर चाहते हैं. पड़ोसी देशों के साथ हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं. दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जाते हैं. पड़ोसी को सही रास्ते पर लाना हमारी जिम्मेदारी होती है. पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा, हम उसको भी सही रास्ते पर ला रहे हैं. रक्षा मंत्री ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया है लेकिन अगर जरूरत होगी तो इसे दोबारा शुरू किया जाएगा.
#WATCH | Rabat, Morocco: On 50% tariff, imposed by the US, at the interaction with the Indian community in Morocco, Defence Minister Rajnath Singh says, “We didn’t react…Those who are broad-minded and big-hearted, do not react on anything immediately.” pic.twitter.com/m0X8pooThz
— ANI (@ANI) September 22, 2025
दौरा क्यों है अहम
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत और मोरक्को अपने रक्षा संबंधों को मजबूत कर रहे हैं. अफ्रीका में रक्षा निर्यात बढ़ाने के भारत के लक्ष्य के लिए मोरक्को एक लॉन्चपैड के रूप में उभर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कासाब्लांका के बेर्रेशिद में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह प्लांट मोरक्को की रॉयल आर्म्ड फोर्सेज के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है.
उत्तर अफ्रीकी देश की इस यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह मोरक्को के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री प्रतिनिधि अब्देल्लातिफ लूदीयी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे ताकि रक्षा, रणनीतिक और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके. भारतीय रक्षा मंत्री मोरक्को के उद्योग और व्यापार मंत्री रियाद मेज्जौर से भी मुलाकात करेंगे. जिससे दोनों के बीच व्यापार में भी मजबूती पैदा होगी. भारत और मोरक्को रक्षा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है