Aaj ka Panchang: नवरात्रि का पहला दिन आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

Aaj ka Panchang: नवरात्रि का पहला दिन आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

सोमवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 22 September 2025: ज्योतिष शास्त्र और हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले पंचांग देखना बहुत जरूरी माना गया है. पंचांग हमें उस दिन के सभी शुभ और अशुभ घड़ियों, सूर्य और चंद्रमा के उदय और अस्त होने के समय और ग्रहों की चाल के बारे में सही जानकारी देता है. आइए, जानते हैं सोमवार, 22 सितंबर के शुभ मुहूर्तों के बारे में.

22 सितंबर 2025 का पंचांग

  • वारः सोमवार
  • विक्रम संवतः 2082
  • शक संवतः 1947
  • माह/पक्ष: आश्विन मास- शुक्ल
    पक्ष.
  • तिथि: प्रतिपदा तिथि रहेगी.
  • चंद्र राशि: कन्या राशि रहेगी.
  • चंद्र नक्षत्र: उत्तरा फाल्गुनी प्रातः 11:23 मिनट तक तत्पश्चात हस्त नक्षत्र रहेगा.
  • योग: शुक्ल सायं 7:18 मिनट तक तत्पश्चात ब्रह्म रहेगा.
  • अभिजित मुहूर्तः प्रातः 11:45 से 12:15.
  • दृष्टमुहूर्त: कोई नहीं.
  • सूर्योदयः प्रातः6:11
  • सूर्यास्तः सायं 6:13
  • राहूकालः प्रातः 7:41 से 9:12 मिनट तक.
  • तीज त्योहार: शारदीय नवरात्र प्रारंभ , कलश स्थापना, अग्रसेन जयंती.
  • भद्राः नहीं है.
  • पंचकः नहीं है.

आज का दिशा शूल

सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है )यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज दिन के चौघड़िया मुहूर्त

  • अमृत चौघड़िया- प्रातः 6:11 से 7:41 तक.
  • शुभ चौघड़िया- प्रातः 9:12 से 10:41 तक.
  • चर चौघड़िया- दोपहर 1:41 से 3:10 तक.
  • लाभ चौघड़िया- दोपहर 3:10 से 4:40 तक.
  • अमृत चौघड़िया- सायं 4:40 से सायं 6:10 तक.

रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • चर चौघड़िया- सायं 6:10 से रात्रि 7:40 तक.
  • लाभ चौघड़िया- रात्रि 10:41 से 12:11 तक.
  • शुभ चौघड़िया – रात्रि 1:41 से 3:12 तक.
  • अमृत चौघड़िया- रात्रि 3:12 से प्रातः 4:42 तक.
  • चर चौघड़िया – प्रातः 4:42 से 6:11 तक.

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.