Akshay Kumar Favourite Actress: अक्षय कुमार ने इन्हें बताया अपनी फेवरेट एक्ट्रेस, साथ में दे चुके हैं हिट पर हिट

Akshay Kumar Favourite Actress: अक्षय कुमार ने इन्हें बताया अपनी फेवरेट एक्ट्रेस, साथ में दे चुके हैं हिट पर हिट

अक्षय कुमार

Akshay Kumar Favourite Actress: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू साल 1991 में किया था. तब से लेकर अब तक इन 34 सालों में अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और देश-दुनिया में खास नाम कमाया है. अक्षय 58 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं और अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस दौरान अक्षय की जोड़ी कई एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर बनी है. लेकिन, क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिसके साथ काम करने में अक्षय को सबसे ज्यादा मजा आता है?

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में बताया. कभी अक्षय कुमार की पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी हुआ करती थीं. लेकिन, अब खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय ने एक ऐसी एक्ट्रेस को अपनी पसंदीदा बताया है, जिसके साथ अभिनेता आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी पसंद की गई है.

कौन हैं अक्षय की फेवरेट एक्ट्रेस?

अक्षय कुमार हाल ही में एक टीवी शो में पहुंचे थे. इस दौरान खिलाड़ी कुमार से कई तरह के सवाल किए गए. वहीं, एक फैन ने अक्षय से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस को लेकर सवाल कर लिया था. एक फैन ने पूछा था, ”आपने बहुत सारी हीरोइन के साथ काम किया है. आपकी फेवरेट हीरोइन कौन सी है?” इस पर अक्षय ने कहा, ”मैंने बहुत सारी हिरोइन के साथ काम किया है और मेरी फेवरेट हीरोइन है कटरीना कैफ.”

Akshay Kumar And Katrina Kaif

8 फिल्मों में बनी अक्षय-कटरीना की जोड़ी

अक्षय कुमार अपनी फेवरेट एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ एक-दो नहीं बल्कि 8 फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये जोड़ी बड़े पर्दे पर कई बार नजर आई है. दोनों को साथ में ‘हमको दीवाना कर गए’ (2006), ‘नमस्ते लंदन’ (2007), ‘वेलकम’ (2007), ‘सिंह इज किंग’ (2008),’ ब्लू’ (2009), ‘दे दना दन’ (2009), ‘तीस मार खां’ (2010) और ‘सूर्यवंशी’ (2021) में देखा गया है. इनमें से वेलकम, सूर्यवंशी, सिंह इज किंग और नमस्ते लंदन जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. वहीं तीस मार खां औसत निकली थी. वहीं दे दना दन, ब्लू और हमको दीवना कर गए फ्लॉप रही थीं.