Aamrapali Dubey on Pawan Singh: अगर उनकी सोच सही थी तो…अंजलि राघव और पवन सिंह विवाद पर क्या बोलीं आम्रपाली दुबे?

Aamrapali Dubey on Pawan Singh: अगर उनकी सोच सही थी तो...अंजलि राघव और पवन सिंह विवाद पर क्या बोलीं आम्रपाली दुबे?

पवन सिंह विवाद पर क्या बोलीं आम्रपाली दुबे

Aamrapali Dubey on Pawan Singh Controversy: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने कुछ समय पहले सुपरस्टार पवन सिंह पर एक आरोप लगाया था. अंजलि ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि लखनऊ में हुए एक स्टेज शो में जब वो किसी से बात कर रही थीं तो कैमरे के सामने पवन ने उन्हें गलत इंटेंशन से टच किया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पवन सिंह पर अलग-अलग खबरें आईं, बाद में अंजलि ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए पवन सिंह से माफी मांगी. जब आम्रपाली दुबे से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसमें पवन सिंह और अंजलि राघव दोनों की गलती बताई.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू किया. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी. आम्रपाली ने बताया कि उन्होंने पवन सिंह को इस विवाद के बाद फोन भी किया था. आम्रपाली ने अंजलि समेत सभी भोजपुरी एक्ट्रेसेस को एक नसीहत दी और ये भी बताया कि पवन सिंह से उनकी क्या बातचीत हुई थी.

पवन सिंह के विवाद पर क्या बोलीं आम्रपाली दुबे?

आम्रपाली दुबे से पूछा गया, ‘हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पवन सिंह जी अंजलि राघव को गलत तरीके से टच कर रहे थे, स्टेज पर. अंजलि जी ने वीडियो तक निकाला कि वो बहुत अपसेट थीं, ये बहुत गलत हुआ उनके साथ और अंजलि जी ने ये तक बोला कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ रही हैं. वो वीडियो देखने के बाद कैसा फील कर रही थीं आप?’

इसपर आम्रपाली दुबे ने जवाब देते हुए कहा, ‘एक महिला होने के नाते मैं बहुत अपमानजनक महसूस कर रही थी. किसी भी लड़की के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. कुछ समय के बाद पवन जी ने माफी मांगी थी. मुझे लगा था कि उन्हें फोन करके बात कर लेनी चाहिए, लेकिन फिर मैंने सोचा ये नहीं करना चाहिए. बल्कि अंजलि को फोन करके मुझे उनसे कहना चाहिए था कि प्लीज आप अच्छे लोगों के साथ काम करिए. पूरे इंडस्ट्री को मत जज करिए, एक इंसान की वजह से.’

‘आप मेरे साथ आकर काम करिए, एक फिल्म करिए तो आपका अनुभव अलग होगा. ये मैं अंजलि जी से कहना चाहती थी, लेकिन मेरे पास उनका नंबर नहीं था. मैं उनसे ये भी कहना चाहती थी कि जब वीडियो वायरल हुआ तब आपने उसके ऊपर वीडियो बनाया कि आपके साथ गलत हुआ. मैं हर लड़की को ये कहना चाहती हूं कि जहां ऐसी कोई घटना हो तो तुरंत एक्शन लो, लखनऊ में हुआ था ये सब तो यूपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराती. वहीं के वहीं जाकर पुलिस केस करो, ये हर उस लड़की के लिए है जो ऐसी चीजों में फंसती है.’

पवन सिंह से फोन पर आम्रपाली की क्या बात हुई?

इंटरव्यू में आम्रपाली से फिर पूछा गया कि क्या पवन सिंह ने गलत किया था? उन्होंने कहा था कि वो कोई दाग हटा रहे थे, उनका इरादा गलत नहीं था. तो आपको क्या लगता है? इसपर आम्रपाली दुबे ने जवाब दिया, ‘पवन जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. लेकिन ये जो मैं कह रही हूं वो हर आदमी के लिए बोल रही कि अगर आपको लगता है कि किसी फीमेल आर्टिस्ट की कमर पर कुछ लगा है तो आप उनसे पूछकर उसे हटाएं, या उनकी टीम में किसी को बोल दें कि ऐसा कुछ लगा है वो लोग साफ कर लें.’

‘आपको बिना पूछे किसी भी महिला को छूने का अधिकार नहीं है, भले आपका इरादा गलत ना हो, लेकिन ऐसा काम ही ना करें जिससे बाद में सीन क्रिएट हो. जब वो राइज एंड फॉल शो में जा रहे थे उसके पहले मैंने उन्हें फोन किया था और उन्हें शो के लिए बधाई दी फिर बोली कि आगे से किसी के साथ भी स्टेज शेयर करने से पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लीजिएगा कि अगर आप स्टेज पर ऐसा कुछ करेंगे तो वो उसका विवाद ना बनाए. मैंने ये हंसी-मजाक में बोला तो उन्होंने कहा था कि अरे पंडित जी भारी गलती हो गया और अब हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे. चलिए शो में जा रहे हैं, वापस आकर मुलाकात करेंगे.’