जब Amitabh Bachchan को बाउंसर्स ने भगाया, अमेरिका के क्लब में नहीं मिली एंट्री, फिर हुआ राजा जैसा स्वागत

जब Amitabh Bachchan को बाउंसर्स ने भगाया, अमेरिका के क्लब में नहीं मिली एंट्री, फिर हुआ राजा जैसा स्वागत

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को दुनियाभर में पहचाना जाता है. 56 साल से ज्यादा के एक्टिंग करियर में बिग बी ने देश-दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन किया है और ये सफर अब भी जारी है. बिग बी के काम और उनके टैलेंट के मुरीद लोग विदेशों में भी हैं. हालांकि एक बार बिग बी को अमेरिका में एक एक क्लब में एंट्री नहीं मिली थी और उन्हें वहां से भगा दिया गया था. लेकिन, बिग बी ने ऐसा जुगाड़ निकाला था कि फिर उनका उसी क्लब में राजा जैसा स्वागत किया गया था.

जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं, उसका खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 के दौरान किया है. केबीसी 17 के एक लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने एक कंटेस्टेंट से सिगार से जुड़ा एक सवाल पूछा था. तब बिग बी को अपने वो दिन याद आ गए जब वो अमेरिका में थे और वहां एक क्लब में बाउंसर्स ने उनका अपमान किया था.

बिग बी ने सुनाया मजेदार किस्सा

हाल ही में केबीसी में बिग बी ने एक कंटेस्टेंट से 12,50,000 रुपये को लेकर एक सवाल किया था. सवाल था- किस नेता की अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर जहरीले सिगार से हत्या करने की कोशिश की थी? ऑप्शन थे: A. हो ची मिन्ह, B. फिदेल कास्त्रो, C. ईदी अमीन, D. मुअम्मर गद्दाफी. यहां सिगार का नाम आने के बाद बिग बी खुद से जुड़े दिलचस्प किस्से को सुनाने से पीछे नहीं हटे.

दिग्गज अभिनेता ने बताया, ”मैं अमेरिका में था और रात में वहां क्लब हुआ करते थे, जहां युवा और स्टार्स डांस करते थे. इन जगहों पर एंट्री लेना बहुत मुश्किल हुआ करता था. लेकिन, फिर भी मेरे दोस्तों ने कहा कि हमें वहां जाना चाहिए. किसी तरह हम वहां पहुंचे, लेकिन हमें वहां के बाउंसरों ने भगा दिया था.”

फिर हुआ था राजा जैसा स्वागत

बिग बी ने क्लब में एंट्री लेने के लिए एक कारगर जुगाड़ निकाला था. दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा, ”मैंने एक प्रैंक करने के बारे में सोचा. वहां बड़ी कारें होती हैं जिन्हें लिमोजिन कहा जाता है और जो भी उस कार में आता है उसे काफी रिस्पेक्ट मिलती है. हमने पैसे जुटाए और एक गाड़ी किराये पर ली. हम सब फिर अच्छे से तैयार होकर वहां पहुंचे. गाड़ी से बाहर आने से पहले मैंने हाथ में एक सिगार लिया और उन्होंने मेरा स्वागत ये सोचकर किया कि मैं एक बड़ा आदमी हूं और हमें एंट्री मिल गई. एक सिगार की ताकत की कल्पना कीजिए. इसने हमें क्लब में पहुंचा दिया.”