तीन दिन बाद धनवानों में शुमार होंगे इन 3 राशियों के लोग, शुक्र के पावरफुल योग से अचानक पलटेगी किस्मत


Shukra Guru Yuti 2025: शारदीय नवरात्रि के दौरान बृहस्पति और दैत्यों के गुरु शुक्र एक विशेष स्थिति में आ रहे हैं. 25 सितंबर की सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर यह दोनों ग्रह 45 डिग्री पर रहेंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण होगा. जिससे 3 राशि वालों को विशेष लाभ होगा.

गुरु-शुक्र से बन रहे खास योग

वैदिक ज्योतिष के अनुसार देवगुरु बृहस्पति समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं और उनकी स्थिति का सीधा असर बारहों राशियों के जातकों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. इस वक्त बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं और पूरे साल यहीं पर विराजमान रहेंगे. इस दौरान वे अन्य ग्रहों के साथ युति करेंगे या अपनी दृष्टि डालेंगे, जिससे शुभ और अशुभ दोनों तरह के योग निर्मित होंगे.

शारदीय नवरात्रि में बन रहा विशेष संयोग

शारदीय नवरात्रि के दौरान बृहस्पति और दैत्यों के गुरु शुक्र एक विशेष स्थिति में आ रहे हैं. 25 सितंबर की सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर यह दोनों ग्रह 45 डिग्री पर रहेंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण होगा. इस समय शुक्र सिंह राशि में केतु के साथ स्थित रहेंगे. इस योग का सीधा असर कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा.

वृषभ राशि (Taurus)

इस योग का वृषभ राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव दिखेगा. लग्न में गुरु और चौथे भाव में बुध की उपस्थिति जीवन में सुख और स्थिरता लाएगी. परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे और दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. भूमि, भवन और संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ मिलने के योग बनेंगे. नौकरी की तलाश करने वालों को शुभ समाचार मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत होगा. साथ ही कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी राहत मिलने की संभावना रहेगी. गुरु की कृपा से मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए यह योग अत्यंत शुभ रहने वाला है. इस समय शुक्र लग्न में स्थित हैं, जिससे जीवन के लगभग हर क्षेत्र में सफलता के अवसर प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी, जिसके चलते आप बड़े फैसले लेने में संकोच नहीं करेंगे. प्रतियोगिताओं और चुनौतियों में विजय मिलने की संभावना रहेगी. यह समय व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों जीवन में प्रगति लाने वाला सिद्ध होगा.

धनु राशि (Sagittarius)

गुरु-शुक्र का अर्धकेंद्र योग धनु राशि के जातकों के लिए भाग्यवर्धक साबित होगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे और नए अवसर सामने आएंगे. आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे महत्वपूर्ण कार्य भी आसानी से संपन्न होंगे. इस समय विदेश यात्रा और शिक्षा से जुड़े योग भी प्रबल हैं. जो विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह अवधि बेहद लाभकारी होगी. साथ ही, यात्राओं से भविष्य में उन्नति के नए मार्ग भी खुलेंगे.