
‘बिग बॉस 19’ अमाल मलिक और आवेज दरबार
Gauahar Khan On Amaal Mallik: सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. सिंगर अमाल मलिक और कोरियाग्राफर आवेज दरबार के बीच भी कई बार शो में झगड़े देखने को मिले हैं. शो में कंटेस्टेंट कई बार एक दूसरे के लिए गालियों का भी इस्तेमाल कर देते हैं. इसी चीज को लेकर अब आवेज की भाभी और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान अमाल पर भड़की नजर आई हैं.
गौहर खान ‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकी हैं. उनका कहना है कि इस शो से उन्हें काफी लगाव है और वो ये शो देखती हैं. हालांकि, ‘बिग बॉस 19’ पर उनका और भी ज्यादा फोकस है, क्योंकि उनके देवर आवेज इस शो में हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गौहर ने लिखा, “कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो बोल देनी चाहिए अगर आपके दिल और दिमाग में है तो. मैं कोशिश करती हूं कि ज्यादा शामिल नहीं हूं और ज्यादा न बोलूं. आवेज ‘बिग बॉस’ में है और बिग बॉस में बहुत सारी चीजें होती हैं, जो 90 प्रतिशत समय आपको नजरअंदाज करना होता है अगर आपका कोई उस शो में है तो. मैं ‘बिग बॉस’ की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं ये शो तो वैसे भी देखती हूं. उसमें मेरा कोई अपना हो या न हो.”
गौहर खान ने अमाल को क्या कहा?
गौहर ने आगे कहा, “मैं आपको बताना चाहती हूं अमाल कि आप शो के अंदर हैं और आप काफी अच्छा कर रहे हैं. मुझे भी पसंद आ रहे हैं आप, क्योंकि आप एंटरटेनिंग हैं. लेकिन एंटरटेनमेंट में और नीचे गिरने में बहुत ज्यादा फर्क है. आप लोगों के पीठ पीछे बहुत ज्यादा बात कर रहे हैं. बात तो कर रहे हैं कोई बात नहीं है, बात तो होती है ‘बिग बॉस’ में, प्लीज करिए. लेकिन आप जो गालियां दे रही हैं वो बहुत शर्मनाक है.”
प्रणित मोरे और गौरव खन्ना का जिक्र
वो आगे बोलीं, “अमाल इतनी सारी गालियां आसानी से बोल देते हैं. उन्होंने प्रणित को जेबरा बुलाया. जातिवादी टिप्पणी. ये तो हर कोई जानता है कि वो तो उनके हाइट के बारे में बात नहीं कर रहे थे. वो उनके रंग के बारे में बात कर रहे थे. अमाल ने कहा गौरव के बारे में कि छोड़ उसको बाहर जाकर टीवी सीरियल बनाओ. टीवी सीरियल बनाना क्या कोई छोटी बात होती है. करोड़ों रुपये लगते हैं उसमें. टीवी एक्टर्स कई फिल्म स्टार्स से भी बड़े होते हैं. आप उनके फेम को छू भी नहीं पाओगे.”
गौहर ने ये भी कहा, “जब आप कहते हैं कि आप इतने बड़े घर से आए हो, माशाअल्लाह, तो उसका थोड़ा लिहाज तो कीजिए. अपनी जुबान से कीजिए. आपका काम ही जुबान से है. आप लिरिक्स लिखते हैं, गाने बजाते हैं, आपकी जुबान इतनी गंदी है कि गाली दिए बिना आपकी बात पूरी नहीं होती है.”