GST की दरें कम होने का श्रेय राज्य सरकारों को…केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी का हमला

GST की दरें कम होने का श्रेय राज्य सरकारों को...केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी का हमला

पीएम मोदी और ममता बनर्जी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया की शाम दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते हुए जीएसटी की दरें कम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने रविवार शाम केंद्र सरकार की नई जीएसटी नीति की घोषणा की. उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए राष्ट्र को संबोधित किया.

उस भाषण के दौरान ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता में विभिन्न पूजा मंडपों का उद्घाटन कर रही थीं. पीएम मोदी के भाषण के बाद मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोलकाता के 95 पल्ली के मंच से बिना नाम लिए देश के प्रधानमंत्री पर हमला बोला.

ममता बनर्जी ने कहा, “कुछ लोग जीएसटी को लेकर बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं. मैं एक बात कहूंगी कि बीमा से मिलने वाले पैसे या जीएसटी को लेकर मैं पहले पत्र लिखी हूं. रत्नों और हीरों पर कर में छूट दी गई है. आप जानते हैं इसका श्रेय किसे जाता है? भाषण देने वालों को नहीं, बल्कि राज्य को जाता है.”

जीएसटी से राज्य सरकार को हुआ नुकसान

उन्होंने आगे कहा, “क्या आप जानते हैं कि इससे हमारे राज्य को कितना नुकसान हुआ है? हमारी राजस्व आय, जिससे हम कभी लक्ष्मी भंडार बनाते हैं. कभी मुफ्त राशन देते हैं. कभी कृषक बंधु देते हैं. कभी साइकिल देते हैं. कभी टैब देते हैं. हमने कहा है कि किसी भी बीमा का प्रीमियम नहीं बढ़ाया जाना चाहिए. इससे हमारे राज्य को 900 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. केंद्र सरकार पर बकाया लगभग 20 हजार करोड़ रुपये हैं.”

केंद्र सरकार पर वंचित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है, सिर्फ भाषण देने के लिए. जीएसटी से राज्य से पैसा काटा गया है. मुझे इसका कोई दुख नहीं है. आम आदमी का काम हो रहा है. मुझे इस बात की खुशी है. इसके लिए राज्य को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. भाजपा शासित राज्यों में वे पैसा देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे यहां 100 दिन का काम रुका हुआ है. बंगाल में घरों का काम रुका हुआ है. सड़कों का काम रुका हुआ है. पानी का पैसा रुका हुआ है. सर्व शिक्षा अभियान का पैसा रुका हुआ है. 156 जांच समितियां आई हैं. यहां छिपकली भी भाग जाए तो केंद्रीय समिति आती है और उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो उन्हें दिखाई नहीं देता. बिहार में क्या हो रहा है, उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता.”

GST में छूट का उठाएं लाभ, ममता की अपील

प्रधानमंत्री ने देश को बताया कि सोमवार को देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, “कल से देशवासी जीएसटी बचत अभियान शुरू करेंगे. परिणामस्वरूप, देशवासियों की बचत बढ़ेगी और कई उत्पाद सस्ते हो जाएंगे. देशवासी अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद पाएंगे.

उन्होंने कहा कि जीएसटी के इस ‘सश्र उत्सव’ से देश के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा. जवाब में, ममता बनर्जी ने कहा, “वे इसे अपनी आंखों से नहीं देखते. जीएसटी का श्रेय, मेरे राज्य के लोगों को 20 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा. राजस्व का नुकसान हो रहा है. यह राज्य का जीएसटी है, केंद्र का नहीं. इसलिए पूजा के दिन इसका लाभ उठाएं. हम यही चाहते हैं कि आम लोगों को बीमा के लिए पैसे न देने पड़ें. आपको स्वास्थ्य बीमा के लिए पैसे नहीं देने पड़ते. हम वह बीमा प्रदान करते हैं.”

उन्होंने कहा, “हमें लगभग 1 लाख 92 हजार करोड़ रुपये मिलते हैं और 20 हजार करोड़ रुपये चले गए हैं. मुझे इसका दुख नहीं है, लेकिन हमें वह दे दो जो हमारा हक है.”