जो देश में बना सकते हैं उसे देश में ही बनाए… देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी का स्वदेशी पर जोर

जो देश में बना सकते हैं उसे देश में ही बनाए... देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी का स्वदेशी पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नवरात्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वदेशी चीजों पर जोर देते हुए लोगों से उन्हें उपयोग करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आज जाने-अनजाने में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं. जिसे हम अलग नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इसे छोड़ना होगा.

पीएम मोदी ने स्वेदशी सामान खरीदने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि आज हमारी जेब में कंघी देशी है कि विदेशी हमें इसका पता नहीं है. अब हमे विदेशी चीजों से मुक्ति पानी होगी. हमे वो चीजें खरीदनी होंगी जो मेड इन इंडिया हो और जिसमें हमारे देश के लोगों का पसीना हो. हमे देश के घरों को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है.

गर्व से कहो, मैं स्वदेशी खरीदता हूं

पीएम मोदी ने कहा कि गर्व से कहो कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामाना की बिक्री भी करता हूं. ये हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए. जब ऐसा होने लगेगा तो भारत तेजी से विकसित होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा आज सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान के साथ स्वदेशी के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में उत्पादन को गति दें. जो देश में बना सकते हैं उसे देश में ही बनाया जाए. अब इस काम में पूरी उर्जा और उत्साह से जुट जाना चाहिए.

विकसित भारत का सपना होगा पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में राज्य की सरकारों से कहा कि वे निवेश के लिए माहौल बनाएं. जब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगे बढ़ेंगे तो विकसित भारत का सपना पूरा होगा. इसी के साथ मैं इस बचत उत्सव की अनेक शुभकामनांए देते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं.