Mohanlal: कितने पढ़े लिखे हैं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल? मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

Mohanlal: कितने पढ़े लिखे हैं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल? मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल.Image Credit source: Mohanlal facebook

भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा. इसका ऐलान कल, 20 सितंबर को किया गया है. यह अवॉर्ड इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है और इसे पाना किसी भी कलाकार के लिए गर्व की बात होती है. उन्हें यह सम्मान 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा. अब ऐसे में उनकी चर्चा देश भर में हो रही है. आइए जानते हैं कि मोहनलाल कितने पढ़े लिखे हैं और किस स्कूल काॅलेज से उनकी पढ़ाई हुई है.

मोहनलाल का पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथन है. उनकी गिनती मलयालम सिनेमा के बड़े एक्टर में की जाती है. उन्होंने मलयालय के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेता के साथ-साथ वह फिल्म निर्माता भी हैं. अब तक वह करीब 400 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी नई फिल्म ‘वृषभ’ दीवाली पर रिलीज होगी.

मोहनलाल ने कहां तक की है पढ़ाई?

मोहनलाल सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, पढ़ाई में भी काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने महात्मा गांधी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से बी.कॉम (B.Com) की डिग्री हासिल की. इसके अलावा 2010 में उन्हें श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली. स्कूल के दिनों से ही उनमें अभिनय के प्रति बहुत झुकाव था. यही वजह थी कि छठी कक्षा में उन्हें स्कूल का सर्वश्रेष्ठ एक्टर चुना गया था.

कितने मिल चुके हैं अवॉर्ड?

मोहनलाल के नाम पहले ही कई बड़े सम्मान दर्ज हैं. वह पांच बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं और नौ बार केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड. इसके अलावा उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे बड़े सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि मोहनलाल उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं. उनका करियर मलयालम सिनेमा और थिएटर को नई ऊंचाई तक ले गया है.

ये भी पढ़ें – ये है देश का टाॅप बेस्ट मैनेजमेंट काॅलेज, यहां से करें MBA की पढ़ाई