PM Modi Speech Live Updates: थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

PM Modi Speech Live Updates: थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

Pm Modi Address To Nation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर के बाद देश को संबोधित करेंगे. कल यानी 22 सितंबर से देश में जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं. उससे पहले आज पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कल से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों पर चर्चा कर सकते हैं. 3 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया था.

इन नई दरों के कारण कई वस्तुओं की कीमतें घटने की उम्मीद है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. जीएसटी लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है. पूरे देश की नजरें अब पीएम मोदी के इस संबोधन पर टिकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण आर्थिक और वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हो सकता है.

इसके साथ ही कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, इसे लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं. गुजरात दौरे के दौरान पीएम ने कहा था कि इस बार की नवरात्रि बेहद खास होने वाली है. इसके अलावा माना ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ और नए H1 वीजा शुल्क को लेकर भी बोल सकते हैं.