Box Office Clash: 1 करोड़ की कमाई को तरसीं फिल्में, Yogi Biopic और अनुराग कश्यप की Nishaanchi में कौन आगे?

Box Office Clash: 1 करोड़ की कमाई को तरसीं फिल्में, Yogi Biopic और अनुराग कश्यप की Nishaanchi में कौन आगे?

योगी बायोपिक-निशानची ने दूसरे दिन कितने कमाए?

Ajey The Untold Story of a Yogi vs Nishaanchi Box Office Day 2: बॉक्स ऑफिस के मैदान पर 2025 सितंबर के तीसरे हफ्ते 3 नामी फिल्में रिलीज हुई हैं. लेकिन जहां एक तरफ अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने अकेले ही मैदान घेरा हुआ है वहीं दूसरी तरफ बाकी की फिल्मों को अच्छी कमाई करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. इन फिल्मों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ आ योगी का नाम भी शामिल है. वहीं इसके मुकाबले में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची है. आइए जानते हैं कि रिलीज के दो दिनों में दोनों में से किस फिल्म ने बाजी मारी है और दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना रहा है.

अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ने 2 दिन में कितने रुपए कमाए?

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. भारत में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ दूसरे दिन इसकी कमाई में जरा सा उछाल देखने को मिला है. इस फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 लाख रुपए का रहा है. इस लिहाज से दो दिनों में इस फिल्म ने 60 लाख रुपए कमा लिए हैं. इसका बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इस लिहाज से फिल्म के लिए अभी सफलता की राह बहुत लंबी है. देखने वाली बात होगी कि पहले वीकेंड में फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.

कितना रहा निशानची का 2 दिनों का कलेक्शन?

फिल्ममेकिंग के अपने शानदार क्राफ्ट की वजह से मशहूर डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप अपनी लेटेस्ट फिल्म निशानची के साथ हाजिर हैं. इस फिल्म का कलेक्शन भी कुछ खास नहीं जा रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 30 लाख रुपए का ही रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो दो दिनों में इस फिल्म ने 55 लाख रुपए कमाए हैं. ऐसा लग रहा है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकेगी.

बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन सी फिल्म निकली आगे?

अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी और निशानची की तुलना की बात करें तो दोनों ही फिल्में लगभग एक ही पटरी पर चल रही हैं. हालांकि निशानची फिल्म का बजट अजेय द अनटोल्ड स्टोरी से 10 करोड़ ज्यादा है. और इसकी कमाई भी 5 लाख कम हुई है. तो तुलना के लिहाज से अभी योगी बायोपिक की कमाई निशानची से ज्यादा है. हालांकि बजट के हिसाब से दोनों ही फिल्मों की परफॉर्मेंस फिलहाल बुरी जा रही है.