
काजल राघवानी की आने वाली फिल्म का ट्रेलर
Badki Didi 2 Trailer: भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में एक काजल राघवानी भीं हैं, जिनकी अपनी फैन फॉलोविंग है. उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को होता है और उनके एक्टिंग का लेवल भी गजब का है. आज यानी 21 सितंबर को काजल राघवानी की आने वाली फिल्म बड़की दीदी 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर में उनकी एक्टिंग देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे और पूरी फिल्म का आपको भी बेसब्री से इंतजार होगा. काजल की काफी समय बाद कोई फिल्म आ रही है जिसमें उनकी एक्टिंग कमाल की होने वाली है.
बीफोरयू भोजपुरी के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ के ट्रेलर की एक झलक शेयर की गई है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘भोजपुरी फिल्म ‘बड़की दीदी 2′ का ट्रेलर रिलीज सिर्फ बीफोरयू भोजपुरी यूट्यूब पर, जाकर देखिए और प्यार, आशीर्वाद बनाए रखें.’ इसके साथ ही फिल्म जुड़े लोगों की आईडी को टैग किया गया जिनमें काजल रघावनी और सपना चौहान अहम हैं.
बीफोरयू भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ का ट्रेलर अपलोड किया गया है. फिल्म में काजल राघवानी लीड रोल में हैं, इनके अलावा सपना चौहान, ऋतु चौहान, प्रशांत सिंह, प्रेम दुबे, गोपाल चौहान, माया यादव, रिंकू भारती, ललित उपाध्याय और अंजू रस्तोगी जैसे भोजपुरी कलाकारों ने भी काम किया है.
फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं और प्रोड्यूसर संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं. फिल्म की कहानी मंजुल ठाकुर, संदीप सिंह और अरविंद तिवारी ने लिखी है. फिल्म के गाने अरविंद तिवारी और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा का है.
कैसा है फिल्म बड़की दीदी 2 का ट्रेलर?
अगर फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ ट्रेलर की बात करें तो इसमें काजल बड़की दीदी बनी हैं जो हर किसी का ख्याल रखती हैं और पूरे घर वालों को उनसे ही काम होता है. फिल्म में काजल अपनी दो छोटी बहनों का बहुत ख्याल रखती हैं और फिर उनकी शादी तय की जाती है. वहीं बड़ी बहन त्याग करती है और अपनी बहन की शादी करवा देती है लेकिन बाद में पता चलता है कि बड़की दीदी को एक बीमारी हो जाती है जिसमें उनकी जान जाने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में आपको ड्रामा और इमोशन सबकुछ देखने को मिलेगा. फिल्म रिलीज कब होगी इसकी डेट अभी नहीं आई है.