
सोने-चांदी की कीमत
Gold-Silver Price: भारतीय शेयर में बाजार में जहां बीते सप्ताह तेजी देखने को मिली उसके ठीक उलट सोने की कीमतों में दबाव देखा गया. एक हफ्ते में बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 721.53 अंक यानी 0.88% ऊपर चढ़कर बंद हुआ. इसी बीच नवरात्रि से पहले सोने की कीमतें कम हो गईं. एक वीक में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 230 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गए. वहीं, 1 किलोग्राम चांदी के दाम बढ़े हैं.
सोने की कीमतों में बीते हफ्ते उठा-पटक देखने को मिली, बुलियन मार्केट में सोमवार 15 सितंबर को 24 कैरट गोल्ड 110,650 रुपये पर था. लेकिन उसके बाद 18 सितंबर तक गिरकर 1,09,530 रुपये तक पहुंच गया. मगर उसके बाद सोने ने फिर से रिकवरी की और शुक्रवार 20 सितंबर को 110,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव
bullions.co.in के डेटा के मुताबिक, सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतें अच्छी रहीं. 15 सितंबर दिन सोमवार को बुलियन मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,10,650 रुपये पर था. अगले दिन, 16 सितंबर को कीमत थोड़ी गिरी और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,10,620 रुपये पर आ गया. लेकिन इसके बाद लगातार दो दिन और सोने के रेट कम हुए. 17 और 18 सितंबर भाव 1,10,330 रुपये और 1,09,530 रुपये पर गए. लेकिन हफ्ता बीतते-बीतते 20 सितंबर तक गोल्ड की कीमत 1,10,420 रुपये पर आ गई. सोने की कीमत कम हो गई.
चांदी की कीमतों में हलचल
चांदी की कीमतों में भी इस सप्ताह काफी हलचल रही. 15 सितंबर को 1 किलो चांदी 1,29,350 रुपये थी, जो 17 सितंबर तक गिरकर 1,26,770 रुपये हो गई. लेकिन इसके बाद चांदी में तेजी आई और 19-20 सितंबर को ये 1,30,040-50 रुपये के आसपास पहुंच गई. चांदी का प्रदर्शन सोने से भी बेहतर रहा, क्योंकि इसकी मांग इंडस्ट्री में भी बढ़ रही है.
MCX में सोने का हाल
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में भी सोने की कीमतों में ऐसा ही ट्रेंड दिखा. 15 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,10,179 रुपये पर था, जो 18 सितंबर तक गिरकर 1,09,052 रुपये हो गया. लेकिन 19 सितंबर को ये फिर 1,09,847 रुपये पर पहुंच गया. MCX में सोने की कीमतें ग्लोबल फैक्टर्स, घरेलू डिमांड, इम्पोर्ट ड्यूटी और रुपये की एक्सचेंज रेट से प्रभावित होती हैं. फेस्टिव सीजन से पहले सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद भी कीमतों को सपोर्ट कर रही है.