पीएम मोदी की मां को फिर दी गई गाली? सम्राट चौधरी ने शेयर किया वीडियो, मंच पर दिखे तेजस्वी यादव

पीएम मोदी की मां को फिर दी गई गाली? सम्राट चौधरी ने शेयर किया वीडियो, मंच पर दिखे तेजस्वी यादव

भाजपा ने RJD पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का माहौल और गरमा गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ फिर से अपशब्द कहे गए. इससे पहले भी दरभंगा में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के सभा के मंच से इस तरह का विवाद सामने आया था. भाजपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र और बिहार की संस्कृति का अपमान बताते हुए तीखा हमला बोला है.

भाजपा ने रविवार को दावा किया कि तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस कथित घटना का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं की गालियों को बढ़ावा दे रहे थे और यह व्यवहार बिहार की संस्कृति को कलंकित करने वाला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की माताएं और बहनें इस अपमान का लोकतांत्रिक जवाब देंगी.

भाजपा नेताओं का तीखा हमला

सम्राट चौधरी ने इस घटना को लोकतंत्र का घोर अपमान बताया और यह सवाल उठाया कि क्या अब माताओं-बहनों का अपमान करना विपक्ष का राजनीतिक हथियार बन गया है. दूसरी तरफ, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहे गए और आरजेडी नेता अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे थे. भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की राजनीति जनता को स्वीकार नहीं है और चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा.

चुप्पी साधे रहा RJD

भाजपा के आरोपों पर RJD की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बार-बार संपर्क करने के बावजूद पार्टी के पदाधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए. वहीं, तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर को जहानाबाद से अपनी बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा का पहला चरण नालंदा और बेगूसराय जैसे NDA के गढ़ों से गुजरा और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त हुआ.