Ravivar Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित माना गया है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. सूर्य देव को जीवन का आधार और ऊर्जा का स्रोत माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और सफलता का कारक ग्रह माना गया है.
रविवार के दिन किए गए उपाय से सूर्य देव प्रसन्न होकर जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और सम्मान प्रदान करते हैं. रविवार का दिन सूर्य देव की उपासना और विशेष उपाय करने के लिए अत्यंत शुभ है.
रविवार के शुभ उपाय
1. सूर्य देव को जल अर्पित करें
रविवार की सुबह स्नान करके तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल पुष्प, अक्षत और थोड़ी गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्पित करें.
जल अर्पण करते समय ॐ घृणिः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.
2. लाल वस्त्र धारण करें
रविवार को लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना गया है.
यह सूर्य देव को प्रिय रंग है और इससे आत्मविश्वास एवं ऊर्जा में वृद्धि होती है.
3. गुड़ और गेहूं का दान करें
रविवार के दिन गुड़, गेहूं और लाल वस्त्र का दान करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
4. तांबे के बर्तन का प्रयोग
रविवार के दिन भोजन या जल तांबे के बर्तन में ग्रहण करना शुभ फल देता है.
इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
5. गरीबों को भोजन कराएं
रविवार को जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन कराना तथा मीठा दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
इससे आपके जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं.
6. घर में लाल फूल चढ़ाएं
रविवार को घर के मंदिर में सूर्य देव या भगवान विष्णु को लाल फूल चढ़ाएं.
इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और पारिवारिक कलह दूर होती है.
7. व्रत रखें
रविवार को व्रत रखने और एक समय भोजन करने से सूर्य दोष शांत होता है.
व्रत के दिन नमक का सेवन न करें और फलाहार करें.
रविवार को क्या न करें?
रविवार को तेल, नमक और मांसाहार का सेवन न करें.
इस दिन बाल और नाखून काटने से बचें.
झूठ बोलने, दूसरों को धोखा देने और क्रोध करने से परहेज करें.
Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि शुरु होने से पहले निपटा ले यह काम, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.