शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अब से कुछ ही घंटों में होने जा रही है और पूरे देश में इस पर्व को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. हर ओर माता रानी के जयकारों की गूंज है और लोग गरबा की थापों पर थिरकने को तैयार हैं.
नवरात्रि में गरबा नृत्य देवी दुर्गा की शक्ति और दिव्यता के सम्मान में किया जाता है. नवरात्रि शुरू होते ही लोग गरबा के लिए उत्सुक रहते हैं. इस बार मुंबई के गरबा आयोजनों में बॉलीवुड मिक्स गरबा से लेकर ट्रेडिशनल 2 ताली, 3 ताली और डांडिया रास देखने को मिलेगा.
मुंबई में इस बार वाइब्रेंस गरबा की टीम पूरी तरीके से तैयार हैं. इस नवरात्रि युवाओं को गरबा के मौके पर अलग सॉन्ग तैयार किया जा रहे हैं. ऐसे में इस बार मुंबई के युवाओं को कुछ अलग-अलग सॉन्ग पर गरबा देखने को मिलेगा, जिसमे देवी मां के गीत भी होंगे है और पुराने रेट्रो गाने भी शामिल होंगे.
हर बार नवरात्रि के दौरान मुंबई में परंपरागत गरबा से लेकर आधुनिक पार्टी तक, सब देखने के लिए मिलता है. मुंबई में शिवाजी पार्क के दुर्गा पंडाल, प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और फाल्गुनी पाठक जैसे सितारों के इवेंट्स लोगोमं में काफी प्रसिद्ध है.
गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध, वडोदरा में यूनाइटेड वे ऑफ बड़ोदा गरबा महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा गरबा आयोजन है, जो कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. इसके अलावा, गरबा नाइट्स के लिए मुंबई से लेकर दिल्ली और अहमदाबाद में भी गरबा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं.