
Mahakumbh Image Credit source: TV 9 Bharatvarsh
Mahakumbh: साल 1998 में हरिद्वार में कुंभ के दौरान दो अखाड़ों में विवाद हो गया था. ये दो अखाड़े थे जूना और निरंजनी. विवाद की वजह थी शुभ मुहूर्त में स्नान. विवाद में दोनों अखाड़ों की पालकियां आपस में टकरा गईं. इसमें सैकड़ों की संख्या में साधु संत घायल हो गए. इतना ही नहीं अखाड़ों के लिए जिन छावनियों को बनाया गया था, उनको आग के हवाले कर दिया गया. पूरे आयोजन बहुत क्षति हुई.