पत्नी से अफेयर… बॉस ने मार` डाला: बर्थडे पर साथ में फोटो खिंचवाई, तो हुआ शक, फिर…

पत्नी से अफेयर… बॉस ने मार` डाला: बर्थडे पर साथ में फोटो खिंचवाई, तो हुआ शक, फिर…

लखनऊ. लखनऊ में 26 साल के रिकवरी एजेंट कुणाल शुक्ला की हत्या अफेयर के चलते की गई थी। कुणाल का उसके बॉस की पत्नी से अफेयर था। उसकी कुछ तस्वीरें भी मिली हैं, जिनमें वो बर्थडे पर एक-दूसरे को केक खिलाते दिख रहे हैं।

कुणाल का शव मंगलवार सुबह बंथरा इलाके में स्वास्तिक फाइनेंस के ऑफिस में मिला था। उसका सिर ईंट से कूच दिया गया था और आंखें फोड़ दी गई थीं। हत्यारे सीसीटीवी तोड़कर डीवीआर भी उठा ले गए थे। कुणाल का मोबाइल भी ले गए हैं। पुलिस ने कुणाल के बॉस विवेक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, कुणाल ज्यादातर समय ऑफिस में ही रहता था। रात में भी वहीं रुकता था। कुणाल के जानने वालों के मुताबिक, उसकी आसपास के थानों में भी अच्छी पकड़ थी। अक्सर पुलिसवाले उसके ऑफिस में बैठा करते थे। उसकी हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस 4 टीमें लगी हैं। कुणाल के भाई ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

पुलिस ने कंपनी मालिक को हिरासत में लिया पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि कुणाल की हत्या बेहद करीबियों ने की है। हत्यारे ऑफिस की बनावट और हर गतिविधि से पूरी तरह वाकिफ थे। इसीलिए आराम से हत्या के बाद उन्होंने ऑफिस में लगे CCTV तोड़ दिए और DVR भी उठा ले गए।

साथ ही, कुणाल के शव को देखकर लगता है कि किसी ने कई बार उसके चेहरे पर भारी चीज से वार किया है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चोट का विवरण और मौत के कारण का पता चलेगा। पुलिस कंपनी मालिक विवेक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की 4 टीमों को सौंपी गई जांच, कई एंगल पर काम पुलिस ने इस मामले में 4 टीमें बनाई हैं। ये टीमें हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन, प्रेम संबंधों और आपसी रंजिश जैसे तमाम एंगल की जांच कर रही हैं। घरवालों ने भी इस मामले में शक जताया है कि कुणाल का ऑफिस के ही कुछ लोगों से 2 लाख रुपए को लेकर विवाद चल रहा था।

विवेक सिंह के साथ रिकवरी का काम करता था दादूपुर में स्थित स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में कुणाल बतौर रिकवरी एजेंट काम करता था। इस ऑफिस का मालिक विवेक सिंह है। विवेक हत्या के एक केस में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से खंगाल रही है। कुणाल, विवेक सिंह के साथ उन गाड़ियों की रिकवरी का काम करता था, जिनकी फाइनेंस की गई किश्तें लोग नहीं चुका पाते थे।

बड़े भाई सौरभ ने बताया- मेरे भाई को करीबियों ने मारा है।
भाई बोला- सिर को ईंट से कूचा, एक आंख फूटी भाई सौरभ शुक्ला ने बताया- कुणाल कई बार ऑफिस में ही रुक जाता था। यहां वह दरवाजा बंद करके अंदर सोता था। लेकिन आज सुबह जब संगम थारू ऑफिस की सफाई करने पहुंची, तो दरवाजा खुला मिला। कुणाल का शव ऑफिस के कमरे में दीवान पर पड़ा था।

उसका मुंह और आंखें कूची गई थीं। फर्श पर काफी खून फैला पड़ा था। कमरे की छत में भी खून की छींटे पड़ी थीं। कुणाल का ऑफिस में किसी से 2 लाख रुपए को लेकर झगड़ा चल रहा था। 10 दिन पहले उसका फोन चोरी हो गया था। उसके बाद उसने नया फोन लिया था।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन कर सबूत जुटाए हैं।
कुछ दिन पहले गई थी भाई की नौकरी भाई सौरभ ने बताया- मैं पहले अमेजन कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों पहले नौकरी चले जाने से मैं बेरोजगार हूं और नई नौकरी ढूंढ रहा हूं। मेरी शादी हो गई है और 2 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि परिवारवालों की कुणाल की शादी 2 साल बाद करवाने की प्लानिंग थी, क्योंकि वो मेहनत करके खुद काबिल बनाना चाहता था।

बंथरा इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के भाई सौरभ शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना का खुलासा करने के लिए 4 टीमें लगाई गई हैं।

लखनऊ में 26 साल के रिकवरी एजेंट की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव ऑफिस में पड़ा मिला। मंगलवार सुबह महिला सफाईकर्मी ऑफिस पहुंची। देखा तो फर्श पर शव पड़ा हुआ था। भाई का कहना है कि आंखें भी फोड़ दीं। इस तरह मारा कि छत तक खून के छीटें पड़ी थीं। 5 से 6 लोगों ने मिलकर मारा है, उसका मोबाइल भी उठा ले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *