घर में सीसीटीवी कैमरे की नजर` में खड़ी रही बुलेट और कट गया चालान

घर में सीसीटीवी कैमरे की नजर` में खड़ी रही बुलेट और कट गया चालान

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के मुसरीघरारी गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को चौंकाने के साथ ही डरा भी दिया है. यहां के एक व्यक्ति की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल घर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खड़ी थी. उनकी मोटरसाइकिल का नंबर BR 33 BG 3575 है और यह घर पर ही खड़ी थी. अचानक उनके मोबाइल पर ट्रैफिक चालान का एक मैसेज आता है. वाहन मालिक ने चालान देखा तो चौंक गए. आपको बता दें कि चालान में जिस गाड़ी की तस्वीर थी, वह बजाज पल्सर थी लेकिन, नंबर वही जो उनकी बुलेट का था.

ये पूरा मामला देखकर पहले तो वाहन मालिक को लगा कि कोई तकनीकी गड़बड़ी है. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि कहीं कोई उनकी नंबर प्लेट की नकल तो नहीं कर रहा. इस बात से वाहन मालिक परेशान हो गया. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. लोग कहने लगे कि अब तो घर में बंद गाड़ी भी सुरक्षित नहीं है. उस नंबर की दूसरी गाड़ी घूम रही है.

सीसीटीवी चालान सिस्टम की पोल खुली, सवालों के घेरे में तकनीक
इस चालान की लोकेशन बताई गई रूपौली, जहां सड़क पर एक पल्सर मोटरसाइकिल दौड़ रही थी. उसकी नंबर प्लेट हूबहू उस बुलेट की थी जो मुसरीघरारी में घर के भीतर आराम से खड़ी थी. अब सवाल यह है कि स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे इतना स्मार्ट कैसे हो गए कि गाड़ी की तस्वीर और नंबर मैच न होने के बावजूद चालान काट दिया? स्थानीय लोगों में इस तरह के गलत सिस्टम को लेकर गुस्सा भी है. लोगों ने इसे ट्रैफिक सिस्टम की बड़ी लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की है. वाहन मालिक ने संबंधित विभाग से शिकायत दर्ज कराई है और चालान रद्द करने की अपील की है.

तकनीकी गलती, जनता पर भारी
अब सवाल यह है कि अगर कोई बदमाश किसी की नंबर प्लेट कॉपी करके अपने वाहन पर लगाकर घूमे और चालान असली मालिक को भुगतना पड़े तो ये सिस्टम किसके लिए बना है? टेक्नोलॉजी की गलती का खामियाजा आम आदमी क्यों भुगते? लोग कह रहे हैं कि अब गाड़ियों के साथ नंबर प्लेट पहचान प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा ताकि कोई और उसका उपयोग ना कर सके. इस अनोखे और हैरान कर देने वाले मामले ने एक बात तो साफ कर दी है कि टेक्नोलॉजी चाहे कितनी भी उन्नत हो जाए, अगर इंसानी निगरानी नहीं हो तो गड़बड़ होना तय है. समस्तीपुर की यह घटना सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि अब वक्त आ गया है जब सिर्फ नंबर देखकर नहीं, तस्वीर देखकर भी चालान किया जाए.

पुलिस से की शिकायत ,लिखा आवेदन
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के विशम्भरपुर ऐलीय गांव निवासी एनामुल हक ने इस अनोखी घटना को लेकर मुसरीघरारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी रॉयल एनफील्ड बुलेट (BR-33-BG-3575) उनके घर में खड़ी थी लेकिन, यातायात थाना समस्तीपुर की तरफ से भेजे गए CCTV नोटिस में उसी नंबर प्लेट से जुड़ी एक पल्सर बाइक सड़क पर दौड़ती दिख रही है. वाहन स्वामी ने इसे उनके बाइक नंबर के दुरुपयोग का मामला बताया है और आशंका जताई है कि भविष्य में किसी अपराध में उन्हें फंसाया जा सकता है. उन्होंने दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *