
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां, बिजनौर के एक पति ने पत्नी से नाराज होकर उस्तरे से उसके बाल काट दिए. दरअसल, रात में पत्नी के मोबाइल फोन पर बात करने से गु्स्साए पति ने पहले तो पत्नी के साथ मारपीट की, लेकिन जब उसका मन नहीं भरा तो उसने उस्तरे से पत्नी के बाल काट दिए. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने मारपीट करने के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाने की भी कोशिश की. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या पति-पत्नी में चल रहा था विवाद
कस्बा बढ़ापुर निवासी की रहने वाली महिला की शादी 12 साल पहले नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के साथ हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से दोनों पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. कुछ दिनों पहले रात में महिला के मोबाइल फोन पर कॉल आया था, जिसके बाद पीड़ित महिला फोन पर बात करने में व्यस्त हो गई थी. इसी बात से गुस्साए पति ने पहले तो पत्नी के साथ मारपीट की, फिर उस्तरे से उसके बाल काट दिए और मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की.
उस्तरे से काटे बाल, जिंदा जलाने की कोशिश
पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि पहले तो उसके पति ने जमकर मारपीट की. जब उसका मन नहीं भरा तो उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने की कोशिश की. जिसके बाद उस्तरे से बाल काट दिए. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, पुलिस की पति सेआगे की पूछताछ जारी है.
समाज के लिए एक गंभीर सवाल
यह घटना समाज और कानून दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है. आखिर क्यों पति-पत्नी के रिश्ते में इस कदर की हिंसा लगातार बढ़त जा रही है ? यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है.