
किस्मत चमकने के संकेत
Neem Karoli Baba Lucky Signs: नीम करोली बाबा का नाम महान संतों में शामिल है. वह अपनी शक्तियों और ज्ञान के कारण से देशभर में प्रसिद्ध हैं. नीम करोली बाबा को तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा के नाम से भी जाना जाता है. कुछ ही घंटों में नया साल शुरू होने वाला है. नीम करोली बाबा के मुताबिक, नए साल के पहले दिन कुछ चीजों को देखने से व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव होता है और साथ ही किस्मत चमक सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन किन चीजों को देखना भाग्य पलटने का संकेत होता है.
साधु संत का दिखाई देना
कैंची धाम के नीम करोली बाबा के अनुसार, नए साल के पहले दिन साधु या संत का दिखना बेहद अच्छा संकेत माना जाता है. सुबह-सुबह साधु या संत के दर्शन होने से व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होता है और इससे देवी-देवता की कृपा बनी रहती है.
आंखों में आंसू आना
नीम करोली बाबा के मुताबिक, जो व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा भगवान का ध्यान करता है और इस दौरान आंखों से आंसू गिरने लगते हैं, तो यह शुभ संकेत देता है. मान्यता है कि नए साल के पहले दिन पूजा के समय आंखों से आंसू गिरने से जीवन में आ रहे दुखों से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
घर पर पशु-पक्षी का आना
नीम करोली बाबा की मानें तो नए साल के दिन अगर आपके घर पर कोई पशु और पक्षी आ जाए, तो यह जीवन में कई तरह के शुभ संकेत देता है. घर पर पशु और पक्षी के आने से व्यक्ति को देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और घर में खुशियों का आगमन होता है.
नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
नए साल के पहले दिन सुबह उठने के बाद कुछ देर के लिए मौन रहे. नीम करोली बाबा के मुताबिक, सुबह उठकर कुछ देर तक मौन रहने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा एकत्रित होती है, जिससे इंसान समझदार होता है.