Mahakumbh History: 12 सालों में महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन पिछली बार साल 2021 में किया गया था. हरिद्वार में 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हुई थी. ये महाकुंभ 27 अप्रैल तक चला था. हरिद्वार में अगला महाकुंभ साल 2033 में लगेगा. जब बृहस्पति, कुंभ राशि में और सूर्य का मेष राशि में गोचर होता है तब हरिद्वार में महाकुंभ लगता है.
Mahakumbh 2025 हर 12 सालों के बाद क्यों किया जाता है महाकुंभ का आयोजन? जानें हरिद्वार में कब लगा था ये मेला “ • ˌ
