
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य को भारत के महान ज्ञानियों और विद्वानों में से एक माना गया है इनकी नीतियां दुनिया भर में प्रसिद्ध है जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है आचार्य चाणक्य ने मानव जीवन से जुड़े सभी पहलुओं पर अपनी नीतियों का निर्माण किया है

जिसका अनुसरण करने वाला मनुष्य सफलता और सुख को हासिल करता है चाणक्य ने अपनी नीतियों के द्वारा कुछ ऐसे काम बताए हैं जिन्हें पति को भूलकर भी अकेले नहीं करने चाहिए इन कामों में हमेशा पत्नी का साथ जरूर लें। इससे कार्य का पूर्ण फल मिलता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।

पत्नी के बिना न करें ये काम-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा पाठ और अनुष्ठान बिना पत्नी के यानी अकेले नहीं करना चाहिए अगर कोई ऐसा करता है तो इसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है ऐसे में पति पत्नी दोनों को साथ मिलकर ही इसे संपन्न करना चाहिए। सात फेरों के दौरान पति यह वचन लेता है कि वह पत्नी के साथ ही तीर्थयात्रा करेगा।

ऐसे में भूलकर भी अकेले यानी बिना पत्नी के तीर्थयात्रा नहीं करनी चाहिए वरना दोष लगता है। चाणक्य अनुसार अगर आप दान कर रहे हैं तो पत्नी को साथ लेकर ही दान का संकल्प करें और दान करें ऐसा करने से पूर्ण फलों की प्राप्ति होती है। अगर पति किसी भी शुभ कार्य व नए कार्य की शुरुआत करता है तो उस वक्त पत्नी को साथ जरूर होना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पति को इसका लाभ मिलता है।