
अमेरिका में पहला स्क्रूवर्म मानव मामला देखने को मिला है. खबरों के अनुसार ग्वाटेमाला से लौटने के बाद मैरीलैंड के एक व्यक्ति का न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म नाम की दुर्लभ मांसभक्षी परजीवी का इलाज किया गया. राज्य के हेल्थ वकर्स ने रोकथाम के उपाय लागू किए हैं. आइए जानते हैं क्या है स्क्रूवर्म?
स्क्रूवर्म क्या है?
स्क्रूवर्म एक परजीवी मक्खियां होती है जो कि गर्म खून वाले जानवरों के घावों में अंडे देती है. जब अंडे फूट जाते हैं तो लार्वा जीवित मांस में घुस जाते हैं. जिसके बाद वह मांस को खाते हैं. स्क्रूवर्म में ज्यादातर मवेशियों और जीवों को संक्रमित करते हैं, यह परजीवी इंसान को भी प्रभावित कर सकता है. समय पर इलाज नहीं किया गया तो संक्रमण जानलेवा हो सकता है.
एक बार में देती है 200 से 300 अंडे
यह मक्खी घाव में एक बार में 200 से 300 अंडे तक देती है. 12 से 24 घंटों के बाद अंडे फूट जाते हैं. ऐसे में ये परजीवी बिल बनाकर खाना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद घाव बड़े बन जाते हैं.