
छत्तीसगढ़ के दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बागडूमर में बुधवार को प्राइवेट स्कूल की नर्सरी कक्षा की एक बच्ची ने राधे-राधे बोल दिया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल की महिला प्रिंसिपल इला ईवन कोलविन के द्वारा बच्ची के दोनों कलाई पर मारा, इतना ही नहीं बच्ची के मुंह पर टेप भी चिपका दिया था।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कथित रूप से राधे-राधे कहने पर नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली साढ़े तीन वर्षीय छात्रा को पीटने और उसके मुंह पर टेप चिपकाने के लिए पुलिस ने स्कूल की प्राचार्य को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता प्रवीण यादव की शिकायत पर पुलिस ने नंदिनी नगर थानाक्षेत्र के बागडुमर इलाके स्थित ‘मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल’ की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि यादव ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि बुधवार को जब उनकी बच्ची स्कूल से वापस आई तब उसने बताया कि प्राचार्य ईला ईवन कौलविन ने राधे-राधे कहने पर उसकी पिटाई की और मुंह पर टेप लगा दी। नंदनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया की यादव की शिकायत के बाद आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।