सड़कों पर पालतू शेर ने मचाया”` आतंक, दो बच्चों. समेत महिला पर बोला हमला; फिर ऐसे किया गया काबू

सड़कों पर पालतू शेर ने मचाया”` आतंक, दो बच्चों. समेत महिला पर बोला हमला; फिर ऐसे किया गया काबू

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। लाहौर की सड़कों पर एक पालतू शेर का उत्पात देखने को मिला। पालतू शेर ने सड़क पर एक महिला और दो बच्चों को निशाना बनाया और उनपर हमला किया। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शेर दीवार फांदकर बाहर आता है और रात में सड़क पर टहलने लगता है। इस दौरान वह सड़क पर जा रही महिला और दो बच्चों को देखता है और उनके ऊपर छलांग लगाते हुए उन्हें जमीन पर गिरा देता है।

शेर ने तीनों पर किया पंजे से हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर ने महिला और दो बच्चों पर अपने पंजे से हमला किया है। इस कारण तीनों नीचे गिर गए। हालांकि, बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चला। चिकित्सकों का कहना है कि तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस दौरान शेर के मालिक घर से भागे हुए आए और जब शेर ने राहगीरों पर हमला किया तो खुश हो रहे थे।

पुलिस ने शेर के मालिक को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ संदिग्ध लोग शेर को अपने साथ लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें 12 घंटों के भीतर ढूंढ निकाला। पुलिस ने शेर को भी जब्त कर लिया है और उसको वन्यजीव पार्क भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *