
बीती मंगलवार को वह आंगन में सो रहा था, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश में तकिया से उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद प्रेमी ने हाथ में लिए चाकू से उस पर वार कर दिया। वह तो गनीमत रही कि उसने तकिए को आगे की ओर धकेल दिया, तो चाकू तकिया को फाड़ते हुए उसके हाथ व पसली के पास लगा।
पति की हत्या करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने संभल स्थित गांव आदमपुर निवासी पत्नी नैना शर्मा को प्रेमी आशीष मिश्रा संग गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पत्नी व प्रेमी से तकिया व चाकू बरामद किया है।
सात साल की शादी को तीन साल पहले लगा ग्रहण
आदमपुर निवासी युवक गोपाल मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी करीब सात वर्ष पहले मुरादाबाद के कटघर निवासी नैना शर्मा से हुई थी। पहले तो सब कुछ ठीक चल रहा था। बाद में करीब तीन वर्ष से उसकी पत्नी के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध हो गए थे। बीते रक्षाबंधन पर पत्नी मायके गई, बड़े बेटे कृष्णा को घर पर छोड़कर छोटे बेटे चिराग को साथ ले गई थी। बाद में पत्नी की ओर से घर वापस लौटने को लेकर आनाकानी की गई थी।
तकिये से मुंह दबाकर, चाकू से किया हमला
इसके बाद बीती मंगलवार को वह आंगन में सो रहा था, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश में तकिया से उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद प्रेमी ने हाथ में लिए चाकू से उस पर वार कर दिया। वह तो गनीमत रही कि उसने तकिए को आगे की ओर धकेल दिया, तो चाकू तकिया को फाड़ते हुए उसके हाथ व पसली के पास लगा। इससे वह घायल हो गया। शोर मचाया, तो आवाज सुनकर बड़े भाई मौके पर आ गए। इसके बाद उसकी पत्नी व प्रेमी मौके से भाग गए।
पुलिस का बयान
प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पति की ओर से दर्ज मामले के आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पत्नी व प्रेमी पहले भी कर चुके हैं हत्या की कोशिश
गांव आदमपुर निवासी गोपाल मिश्रा ने बताया कि उसकी पत्नी ने पहले भी दूध में जहर देकर उसे व बच्चों को मारने की कोशिश की थी। उस समय उसने दूध नहीं पिया था, इसलिए उसकी जान बच गई थी।
दो बार पहले भी मारने की हुई कोशिश
इसके अलावा पत्नी के प्रेमी की ओर से भी पहले दो बार चंदौसी से गांव लौटते समय रास्ते में घेरकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई थी, लेकिन मौके पर राहगीरों की आवाजाही के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका था।