
अलीगढ़: आजकल बड़ी ही अजीबोगरीब खबरें सामने आती हैं. कभी-कभी तो समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है… क्या सच में कलियुग अपने चरम पर है. भारत में हर रिश्ता अपनी एक पवित्रता रखता है. बहू-जेठ-ननदोई जैसे रिश्ते अपनी मर्यादाओं से बंधे होते हैं. मगर, सोचिए छोटे भाई की अगर दुल्हन सुंदर आ जाए और बड़े भाई का उस पर दिल आ जाए तो ये रिश्ता किस ओर मोड़ लेगा. दरअसल, यूपी के अलीगढ़ में एक महिला रोते-रोते थाने पहुंची और कहने लगी साहब पति तो पति मेरे साथ तो जेठ और ननदोई भी रोज सोते हैं… गंदी हरकत करते है. इतना कहते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगी. जब पुलिस ने पूरा मामला सुना तो उसके भी होश उड़ गए.
दिल को चीर देने वाला ये मामला अलीगढ़ का है. यहां रहने वाली एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि ससुराल में रोजाना उसका रेप होता है. मारपीट तो आम बात हो गई है. जब वो अपना दर्द बताती है तो ससुराल वाले उल्टा उसी को खरी-खोटी सुनाते हैं. उसने अपने पति, जेठ और ननदोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिला के एक सेकंड के लिए भी आंसू नहीं रुके. वो लगातार रो रही थी. कह रही थी कि सर, शादी के पांच साल हो गए हैं. शादी के बाद से ही प्रताड़ना हो रही है. मेरे पति ने हमारे निजी संबंधों वाला वीडियो बना लिया है. ये वीडियो वो अपने दोस्तों को दिखाते हैं. उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती है.
उसने कहा कि जब मैंने घरवालों को यह सारी बात बताई तो उन्होंने उल्टा मुझे ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं. काफी समय तक तो मैं डर की वजह से चुप रही. पर अब बर्दाश्त नहीं हो रहा. कितना ही चुप रहूं. बर्दाश्त की हद पार हो चुकी है. मेरी कोई नहीं सुनता था. रोज-रोज मैं घुटती जा रही थी. हिम्मत करके मैं यहां आई हूं. मुझे पता है कि पुलिस मेरे साथ न्याय करेगी.