एक साल में 24 बैंकों की”!!` लूट, ₹2,16,00,000 उड़ाए, पिता को मारा चाकू, फिर भी जेल में नहीं… लेखक है ये शख्स!

एक साल में 24 बैंकों की”!!` लूट, ₹2,16,00,000 उड़ाए, पिता को मारा चाकू, फिर भी जेल में नहीं… लेखक है ये शख्स!

बैंक बंद होने वाला था और वहां का माहौल शांत था. एक आदमी काउंटर पर खड़ी कैशियर की ओर बढ़ा और चुपके से एक नोट कांच के नीचे सरका दिया. कैशियर ने नोट पढ़ा और एकदम सन्न रह गई. नोट में लिखा था, ‘मेरे पास बम और बंदूक है. सारे पैसे दे दो… वरना ठीक नहीं होगा!’ कैशियर एक पल को रुकी उसका चेहरा डर से सफेद पड़ गया. कैशियर ने डरते-डरते 4500 डॉलर जो को दे दिये. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये आदमी है कौन? चलिए आपको बताते हैं. ये आदमी था जो लोया. जो ने पैसे रखे और तेजी से बैंक से बाहर निकला, कुछ गलियों में भागा और फिर एक टैक्सी पकड़कर गायब हो गया.

यहीं से जो लोया की बैंक डकैत के रूप में जिंदगी शुरू हुई. एक साल के अंदर उसने कैलिफोर्निया में लगभग 24 बैंकों को लूटा और ढाई लाख डॉलर की लूट की. कमाल की बात यह थी कि जो ने कभी भी चोरी के दौरान .357 मैग्नम बंदूक का इस्तेमाल नहीं किया. हर डकैती में जो अपना लुक बदलता. कभी वह सूट पहनता, तो कभी शॉर्ट्स, कभी टोपी तो कभी बेसबॉल कैप. लेकिन काला चश्मा हमेशा उसकी आंखों पर रहता.

अपने ही पिता को मारा चाकू
जो जब 9 साल का था उसकी मां चल बसी. जो कि पिता का स्वभाव बड़ा ही गुस्से वाला था. वह अक्सर जो की पिटाई करते रहते थे. लेकिन एक दिन ये पिटाई उसके पिता के ऊपर भारी पड़ गई. जब दो 16 साल का हुआ उसने अपने पिता की गर्दन में चाकू घोंप दिया. हालांकि किस्मत थी की उनकी जान बच गई और पिता ने जो की पिटाई करना बंद कर दिया. लेकिन फिर असल कहानी अब शुरू होती है.

33,000 डॉलर की लूट
जो ने पहले तो छोटे-मोटे अपराध कार चोरी, रेस्तरां में टाइमशीट में हेराफेरी और अपने पिता के चर्च के लोगों को ठगना शुरू किया. फिर उसने मैक्सिकन क्रांतिकारी पंचो विला के बारे में पढ़ा. ये आदमी बैंकों और अमीरों को लूटता था. जो ने सोचा ‘मैं भी ऐसा करूंगा.’ पहली डकैती के बाद जब उसने मोटल में 4500 डॉलर गिने तो उसे मजा आ गया. जो अब हाईवे के पास वाले बैंकों को चुनता ताकि भागना आसान हो. कभी वह पैदल भागता तो कभी टैक्सी लेता. उसकी सबसे बड़ी लूट 33,000 डॉलर की थी.

ऐसे पकड़ा गया- जो
मई 1989 में जो की प्रेमिका ने FBI को बता दिया कि वह UCLA कैंपस में उससे मिलने वाला है. एक दिन जब जो कॉफी पीते हुए उसका इंतजार कर रहा था. एक FBI एजेंट ने उसका नाम पुकारा. जो ने ‘हां’ कह दिया और पकड़ा गया, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जेल में भी जो पहले जैसा ही रहा. उसने ड्रग्स तस्करी की और अन्य कैदियों पर हमला किया. लेकिन दो साल सॉलिटरी कंसाइनमेंट में बिताने के बाद उसे अपनी जिंदगी पर सोचने का मौका मिला. उसने अपने पिता के साथ चिट्ठियां लिखना शुरू किया.

लूट छोड़ बन गया- लेखक और पॉडकास्ट होस्ट
63 साल की उम्र में जो अब बर्कले कैलिफोर्निया में रहता है. वह एक लेखक और पॉडकास्ट होस्ट है. उसने अपनी किताब ‘द मैन हू आउटग्रो हिज प्रिजन सेल’ लिखी और पॉडकास्ट ‘गेट द मनी एंड रन’ में अपनी कहानी सुनाई. वह जेलों में कैदियों को अपनी कहानियां सुनाता और सकारात्मक बदलाव लाने की सीख देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *