.webp)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सिपाही की पत्नी ने हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सिपाही की पत्नी लगातार रो रही थी और अपने पति और ससुराल वालों के काले चिट्ठे खोल रही थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बता दें ये जो महिला है वह, बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या है. सौम्या और सिपाही अनुराग सिंह की चार महीने पहले लव मैरिज हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सौम्या के ससुराल वाले उस प्रताड़ित करने लगे. अनुराग के परिवार वाले दहेज को लेकर नाराज थे, क्योंकि सौम्या अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई थी. इसके चलते उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था.
सिपाही की बीवी ने लगाई फांसी
इस बात से परेशान होकर सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सौम्या ने बताया कि परिजनों के दबाव में आकर अनुराग उस पर दूसरी शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा था. यही नहीं अनुराग अक्सर सौम्या के साथ मारपीट करता था. सौम्या ने वीडियो में कहा, ‘वकील ने मेरे पति से मुझे जान से मारने के लिए कहा. उसने कहा कि वह मेरे पति को बचा लेगा.’
सिपाही की बीवी का वायरल वीडियो
वीडियो में बोलते समय वह रोती भी दिख रही है. सौम्या ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि उसे ससुराल वाले शादी के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसी से तंग आकर उसे सुसाइड करना पड़ रहा है. सुसाइड की घटना का पता चलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और सौम्या के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद सौम्या के मायके वालों को सूचना दी गई. उसका मायका मैनपुरी में है.
उत्तरी लखनऊ के पुलिस अधिकारी जितेंद्र दुबे ने पुष्टि की कि कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या की है. अधिकारी ने कहा, ‘प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया. एक क्षेत्रीय इकाई को बुलाया गया और फोरेंसिक जांच कराई गई.’