आंधी-तूफान और बारिश… कोई’ नहीं रोक’! पाएगा! शादी` तो होकर रहेगी, दूल्हे का डेडिकेशन देख चौंके लोग

आंधी-तूफान और बारिश… कोई’ नहीं रोक’! पाएगा! शादी` तो होकर रहेगी, दूल्हे का डेडिकेशन देख चौंके लोग

Dulha Viral Video: शादी के लिए जाते वक्त अगर बारिश पड़ने लग जाए तो सबके लिए काफी दिक्कत हो जाती है. अगर दूल्हा घोड़ी पर हो तो दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं, क्योंकि भीगने के डर से सबको रुकना पड़ता है. हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश पड़ना दूल्हे के लिए कोई रुकावट नहीं है. दरअसल बारिश के बाद भी दूल्हा शादी के लिए जाता दिख रहा है. हालांकि उसने बारिश के बचने का सारा इंतजाम कर लिया है. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों के फनी कमेंट्स भी आना शुरू हो गए हैं.

वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि शादी करने का जुनून हो तो फिर कोई भी मुसीबत आपका रास्ता नहीं रोक सकती, फिर चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो. दरअसल वीडियो में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा है. आस-पास का माहौल देखकर लग रहा है कि शायद कोई तूफान या तेज बारिश आई है. लेकिन दूल्हे का जज्बा देखिए कि वह घोड़ी पर बैठा हुआ है और बारात लेकर दुल्हन के घर की तरफ निकल पड़ा है. हालांकि उसने बारिश से बचने के लिए एक बड़ी पॉलिथिन से अपने आप को ढका हुआ है. दूल्हे ही हिम्मत को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मानो वह कह रहा हो कि आंधी-तूफान आए या बारिश, शादी तो होकर ही रहेगी.