पैसेंजर ने की शिकायत,’ जब पैनल”!` खुला तो निकल आई ऐसी चीज जिसकी उम्मीद नहीं थी!

पैसेंजर ने की शिकायत,’ जब पैनल”!` खुला तो निकल आई ऐसी चीज जिसकी उम्मीद नहीं थी!

ट्रेन के एसी कोच में पैसेंजर सुरक्षा के साथ-साथ ठंडी हवा खाने के लिए भी टिकट बुक करवाते हैं। ऐसे में अगर कूलिंग कम हो, तो पैसेंजर तुरंत शिकायत भी करते हैं। खैर, इन सब प्रक्रियाओं में अगर टेक्निशियन को जांच के दौरान, AC के पैनल से कुछ नशीला पदार्थ मिल जाए, तो यह एक अजीबोगरीब घटना होती है। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ हुआ है।

जिसके चलते अब उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, लखनऊ से बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स को कूलिंग कम महसूस हो रही होती है। जिसके चलते वह शिकायत करते हैं। मगर जांच के दौरान, कर्मचारियों को कुछ ऐसा मिल जाता है। जिसकी उन्हें भी उम्मीद नहीं होती है। AC पैनल की जांच में वहां, शराब की बोतले पाई जाती है।

AC पैनल में ये सब कौन रखता है!
ट्रेन के अंदर जब कर्मचारी AC पैनल खोलकर उसकी सफाई में लगा होता है। इस दौरान नीचे खड़े लोग वीडियो बनाते हुए उसकी निगरानी में लगे होते हैं। तभी टेक्निशियन एक कागज में लपेटी चीज निकालकर नीचे खड़े RPF कर्मी को थमाता है। इस दौरान लोग इसे देखते हुए ‘ये निकला खजाना’ कह रहे होते हैं। इधर टेक्निशियन एसी पैनल से शराब की बोतलें निकालने में जुटा होता है।

उधर लोग एसी से हवा ने आने को लेकर बतियाते नजर आते हैं। जिसमें वह कह रहे होते हैं कि ‘इन्हीं बोतलों की वजह से हवा रुकी थी।’ खैर, इस पूरी जांच में टेक्निशियन को कागज में लपेटकर रखी शराब के बोतलों की 4 से 5 पैकेट मिलती है। 80 सेकंड की यह क्लिप इसी जांच में खत्म हो जाती है। जिस पर यूजर्स अब जमकर कमेंट कर रहे हैं।

लखनऊ बरौन एक्सप्रेस…

ठंडी करने के लिए रखा होगा…
जहां कुछ यूजर्स ट्रेन की इस घटना पर कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वहीं कई लोग इस तरह से ट्रेन के एसी पैनल का उपयोग करने को गलत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ठंडी करने के लिए रखी थी, उसमें क्या हैं। दूसरे ने कहा कि हम भारतीयों में बुद्धि की कोई कमी नहीं है; हमें बस सही दिशा और सच्चे इरादे की जरूरत है, और हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

तीसरे यूजर ने लिखा कि सही जगह तो रखा था! फिर कहते ढंडी बीयर नहीं मिलती, कृतघ्नता न दिखाने वाले लोग। चौथे यूजर ने कहा कि यह टेक्निक गैंग्स ऑफ वॉसेपुर में दिखाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *