ठेले पर हुआ प्यार,’ बोली- पति”! है मेरा यार, फिर Youtube देख कान में डाली ठंडी चीज, ये तो सोनम- मुस्कान से भी…

ठेले पर हुआ प्यार,’ बोली- पति”! है मेरा यार, फिर Youtube देख कान में डाली ठंडी चीज, ये तो सोनम- मुस्कान से भी…

Wife Killed Husband: देश में आए दिन पतियों की हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. कोई पत्नी औजार से मारती है तो कोई जहर देकर. लेकिन आज हम जिस पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं उसने सोनम और मुस्कान जैसी पत्नियों से सीख ली और पति को मारने के लिए ऐसा पैंतरा अपनाया जिसे जान आप भी अपना माथा ठोक लेंगे.

मामला तेलंगाना के करीमनगर का है, यहां की रहने वाली रमादेवी नाम की शादीशुदा महिला तेलंगाना का प्रसिद्ध पकवान सर्वपिंडी बेचती थी. इस दौरान उसके ठेले पर सर्वपिंडी खरीदने के लिए रोजाना राजैया नाम का एक आदमी आता था. धीरे-धीरे रमादेवी और राजैया के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.

सोनम और मुस्कान से ली सीख
इस बात की भनक रमादेवी के पति संपत को लग गई. इसके बाद रमादेवी ने अपने प्रेमी राजैया के साथ, पति संपत की हत्या करने की योजना बनाई. लेकिन रमादेवी ने सोचा कि इससे पहले जितनी पत्नियों ने हत्या की है वह पकड़े गए हैं क्योंकि हत्या के मामलों में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हो जाते हैं और जहर देकर मारने का भी पता लग जाता है. ऐसे में रमादेवी ने हत्या का नया तरीका खोजा.

You tube पर हत्या करने के तरीके खोजे
रमादेवी ने You tube पर हत्या करने के तरीके खोजने शुरू किए. इस दौरान उसे पता लगा कि अगर किसी व्यक्ति के कान में कीटनाशक डाल दी जाए तो उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद रमादेवी के प्रेमी राजैया ने संपत को एक पार्टी में बुलाया और उसे खूब शराब पिलाया. जब संपत शराब के नशे में चूर हो गया तो राजैया ने उसके कान में कीटनाशक दवा डाल दी. फिर जब संपत की मौत हो गई तो राजैया ने ये बात फोन पर रमादेवी को बताई.

ऐसे पकड़ी गई पत्नी
पत्नी रमादेवी ने पुलिस में अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा रखी थी. लेकिन रमादेवी का दांव उल्टा पड़ गया. रमादेवी से भूल ये हो गई कि उसने पुलिस को ये बताया कि उसके पति का शव मिल गया है. इसके बाद पुलिस को रमादेवी पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया गया. सख्ती से पूछताछ के दौरान रमादेवी और राजैया ने अपना जुर्म कबूल कर दिया. वहीं अब मामले की जांच जारी है.