
Office extramarital affairsभारतीय समाज में शादी एक नहीं बल्कि 7 जन्म का रिश्ता होता है. वहीं अब के माहौल में बदलाव देखने को मिल रहा है. शादीशुदा लोगों का ऑफिस में अफेयर चलना अब कोई बड़ी बात नहीं है. ज्यादातर लोगों को ऑफिस में अफेयर होता है. भारत में भी ऑफिस अफेयर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं ऑफिस में लोगों को अफेयर क्यों चल रहा है.
ऑफिस में बढ़ती है नजदीकियां
ऑफिस में अब शादीशुदा लोगों के बीच अफेयर देखने को मिल रहे हैं. इसके पीछे का कारण बढ़तावर्कआवरहै. अधिकतर लोग ऑफिस में 9 से 10 घंटे बिताते हैं. एक जैसे तनाव औरवर्कप्रेशरमें मिलकर काम करने की वजह से करीब आते हैं. दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है पता ही नहीं चलता है.
इमोशनलकनेक्टिविटी
इन दिनोंकपलघर से बाहर ही ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में उनके पास एक दूसरे के लिए समय नहीं होता है या फिर एक दूसरे का साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं. जिस वजह से उनके बीचइमोशनलकनेक्टिविटीकी कमी होने लगती हैं. यहीं कमीअफेयर्सका कारण बनती है.
कलीग्सके साथ अच्छा रिश्ता
हमारा ज्यादातर समय ऑफिस में बिताता है जिस वजह से हम ऑफिस में अपने आसपास के लोगों के साथ ज्यादाकनेक्टहोने लगते हैं.कलीग्सके साथ अपनीफीलिंग्सऔरवर्कप्लेसकी समस्या शेयर करते हैं. धीरे-धीरे दोस्त बनते हैं फिर मन मेंकलीग्सके लिएसॉफ्टकॉर्नरबनने लगता है. समय के साथ अफेयर शुरू हो जाता है.
पर्सनलऔरप्रोफेशनलदोनोंलाइफहोती है खराब
शादीशुदा लोगों के लिए ऑफिस अफेयर किसीबर्बादीसे कम नहीं है. शुरूआत में तो सब ठीक लगता है लेकिन समय के साथ अफेयर से केवल नुकसान ही होता है. अफेयर की वजह सेप्रोफेशनलऔरपर्सनललाइफखराब होने लगती है.