
ग्रेटर नोएडा: निक्की हत्याकांड मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब आरोपी विपिन भाटी का बयान सामने आया है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कई बार विरोधाभासी बातें कहीं, जिससे मामला और ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है. कभी वह अपने किए से साफ इनकार करता है तो कभी पछतावे की बात स्वीकार करता है. विपिन भाटी ने पूछताछ के दौरान साफ-साफ कहा कि पति-पत्नी में लड़ाई होना आम बात है. उसके जाने का पक्षतावा है.
गौरतलब है, अपनी पत्नी निक्की को दहेज की लालच में जलाकर मारने के आरोपी पति विपिन भाटी की आज नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हो गई. यह घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, विपिन पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली चलाई, जिससे विपिन के पैर में गोली लगी और उसे दोबारा हिरासत में ले लिया गया.
मेरी बीवी चली गई
जब इलाज के दौरान विपिन भाटी से निक्की के बारे में पूछा तो उसने ठंडे स्वर में कहा- “मेरी बीवी चली गई.” यह बयान उसके अपराध को स्वीकारने से बचने और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसा लगा. आरोपी से बार-बार एक ही सवाल पूछा गया- “क्या तुम्हें अपने किए पर पछतावा है?” इस सवाल पर विपिन ने कहा कि हां मुझे पछतावा है. फिर बोला- नहीं, अपने आप मरी है, मैंने नहीं मारा.
पुलिस के लिए चुनौती बने बयान
विपिन भाटी के ये विरोधाभासी बयान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. एक ओर वह अपराध स्वीकार करता दिखता है, तो दूसरी ओर खुद को निर्दोष बताने का प्रयास करता है. निक्की की हत्या से लोगों में गुस्सा है. परिजनों का कहना है कि यह सोची-समझी साजिश है, जबकि आरोपी इसे झगड़े का नतीजा बता रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग विपिन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
विपिन भाटी को अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. निक्की के परिजनों का आरोप है कि निक्की के ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और काफी सामान देने के बाद भी उन लोगों का लालच खत्म नहीं हुआ था. मृतका की बहन कंचन ने बहन की मौत से जुड़ी कहानी बताई है. उसके मुताबिक 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवारवालों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद निक्की को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया. पड़ोसियों की मदद से उसे पहले फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया.