
पटना. बिहार की नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा गया है. अब प्रदेश के ग्रामीण विभाग के एक इंजीनियर के पास से लाखों-करोड़ों रुपेय की संपत्ति होने का पता चला है. आरोपी सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के पास कितनी संपत्ति है जांच एजेंसी अभी तक इसका थाह नहीं ले पा रही है. लाखों रुपये कैश के साथ ही हीरे-सोने के गहने, सोने के बिस्कुट और करोड़ों की प्रॉपर्टी होने का पता चला है. हालांकि, जांच अधिकारी बस अभी आकलन ही कर रहे हैं, आरोपी सरकारी इंजीनियर के पास कितनी प्रॉपर्टी है, इसका पता अभी किसी को नहीं है. बताया जा जा रहा है कि आरोपी के पास कुल 100 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति हो सकती है या फिर इससे भी ज्यादा.

बिहार के धनकुबेर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर की पहचान विनोद कुमार राय के तौर पर की गई है. आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने उनके पटना आवास और सीतामढ़ी स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा है, तब जाकर इस सरकारी इंजीनियर के खेल का भेद खुला है. बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास और सीतामढ़ी स्थित कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की गई थी. कार्रवाई के दौरान EOU की टीम को 35 लाख रुपये नकद, लगभग 20 लाख के आधे जले नोट और लाखों रुपये मूल्य के जले हुए नोट मिले हैं. इसके अलावा 12 से अधिक बैंक डिपॉजिट, करोड़ों की कीमत के प्लॉट, सोने के बिस्कुट और लाखों के आभूषण भी बरामद किए गए हैं.

हिरासत में लिए गए विनोद राय
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के वक्त विनोद कुमार राय को घर के एक कमरे में हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की गई. EOU के अधिकारी लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी अकूत संपत्ति उन्होंने कैसे अर्जित की. बरामदगी के दौरान यह भी जानकारी मिली कि अवैध कमाई को छुपाने के लिए राय और उनकी पत्नी ने नोटों को जलाने की कोशिश की थी, लेकिन EOU की टीम ने मौके पर ही जली हुई करेंसी भी जब्त कर ली. कार्रवाई अब भी जारी है और टीम को उम्मीद है कि छापेमारी से और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान
ग्रामीण विभाग के इंजीनियर के पास कितनी संपत्ति है, इसका पता अभी तक EOU वाले भी नहीं लगा सके हैं. EOU के आधिकारिक सूत्रों से इस बाबत बड़ी जानकारी मिली है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के 100 करोड़ रुपए के मालिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उनकी पत्नी बबली राय पर भी इस मामले में एक्शन होना तय माना जा रहा है. सरकारी काम में बाधा डालने और नोट जलाने के मामले में यह कारवाई की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अब ED की भी एंट्री होगी. ED के अधिकारियों ने EOU से संपर्क साधा और इस पूरे मामले की जानकारी ली है.