
बिहार के बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति, बच्चों और पूरे परिवार को छोड़ दिया और अपने दूर के भांजे के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली। इस खबर ने इलाके में हलचल मचा दी है और पति शिवम कुमार की हालत बेहद खस्ता हो गई है।
प्रेम और परिवार में फंसी महिला
शिवम कुमार और पूनम कुमारी की 2014 में शादी हुई थी, और उनके दो बेटे भी थे। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं। इस दौरान घर में पूनम के दूर के भांजा अंकित की एंट्री हुई, जिसका आना-जाना बढ़ने लगा। अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
घर से भागकर शादी
एक दिन पूनम बच्चों को लेकर घर से चली गई, और कई दिनों तक पूरा परिवार और रिश्तेदार उसे खोजते रहे। अचानक शिवम को फोन पर पूनम का एक मैसेज आया जिसमें पूनम ने घोषणा की कि उसने अंकित से शादी कर ली है। साथ ही उसने खुद की और अंकित की मंदिर में शादी की तस्वीर भी भेजी, जिसने शिवम के होश उड़ाए।
पति की चिंता और पुलिस शिकायत
शिवम कुमार को सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों की थी। उसने अमरपुर थाना में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बच्चों की सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला तथा बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की जांच
अमरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और महिला व बच्चों की खोज जारी है। जांच में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि परिवार को न्याय मिले।
सामाजिक प्रभाव
यह मामला पारिवारिक टूटन, सामाजिक समझ और रिश्तों की पेचीदगियों को दर्शाता है। ऐसे मामलों में परिवार और समाज का समर्थन बेहद जरूरी है।