यूपी को मिली नई रेलवे लाइन की सौगात! 50+ गांवों की जमीन जाएगी, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा – जानें कब तक पूरी होगी लाइन

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के लोगों के लिए यह खबर किसी सपने से कम नहीं है। भारतीय रेलवे ने यहां नई रेलवे लाइन बिछाने का बड़ा ऐलान किया है। यह रेलवे लाइन जहां एक ओर लोगों की यात्रा को बेहद आसान बनाने वाली है, वहीं दूसरी ओर ज़िले के 50 से ज्यादा गांवों की किस्मत बदलने वाली है। इस रेलवे प्रोजेक्ट में विशाल स्तर पर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है और किसानों को भारी-भरकम मुआवजा भी दिया जा रहा है। यानी महराजगंज के ग्रामीण अब देश के बड़े शहरों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकेंगे और साथ ही उनकी जमीन की कीमत भी बढ़ने वाली है।

यूपी को मिली नई रेलवे लाइन की सौगात! 50+ गांवों की जमीन जाएगी, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा – जानें कब तक पूरी होगी लाइन

महराजगंज जिले के लिए सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला लंबे समय से बेहतर रेल सुविधा का इंतज़ार कर रहा था। अब यह नया प्रोजेक्ट न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि इलाके में रियल एस्टेट और बिजनेस के नए अवसर भी खोलेगा। जब रेलवे लाइन गांव-गांव से गुज़रेगी तो सबसे ज्यादा लाभ यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था और किसानों को मिलेगा। खास बात यह है कि जिन किसानों और भूस्वामियों की जमीन रेलवे लाइन में जाएगी, उन्हें सरकार की ओर से मोटा मुआवजा दिया जा रहा है।

पहला चरण पूरा – 368 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा बांटा गया

रेलवे विभाग ने इस प्रोजेक्ट के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। महराजगंज जिले के 29 गांवों में जमीन अधिग्रहण करते हुए लोगों को अब तक 368 करोड़ 78 लाख रुपये से ज्यादा का मुआवजा दिया जा चुका है। यानी हजारों किसानों के खाते में करोड़ों की रकम पहुंच चुकी है। अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसमें बाकी गांवों को कवर किया जाएगा।

किस गांव की जमीन जाएगी?

जानकारी के मुताबिक, यह नई रेलवे लाइन सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, देउरवा, जंगल जोगिया और कम्हरिया बुजुर्ग समेत 50 से ज्यादा गांवों से होकर गुजरने वाली है। इन गांवों में अधिग्रहण प्रक्रिया तेज़ी से जारी है ताकि रेलवे का काम बीच में न रुके।

रेलवे की तैयारी बेहद तेज़

रेलवे विभाग ने इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी ली है। दूसरे चरण में भी तेजी से काम शुरू हो चुका है और 9 गांवों के किसानों को मुआवजे की राशि दी जा रही है। ख़ास तौर पर सिसवा अमहवा गांव में अब तक 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों के बीच बांटी जा चुकी है। रेलवे ने यह भी कहा है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, जिससे किसी को कोई शिकायत का मौका ना मिले।

रेलवे लाइन की लंबाई और कनेक्टिविटी

यह नई रेलवे लाइन 52 किलोमीटर लंबी होगी और घुघुली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर तक बिछाई जाएगी। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद महराजगंज सीधे उत्तर प्रदेश और देश के बड़े शहरों से रेलमार्ग के जरिए आसानी से जुड़ सकेगा। पूर्वी यूपी में कनेक्टिविटी का यह प्रोजेक्ट एक “गेम चेंजर” साबित हो सकता है।