
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां रोशनी ने अपने प्रेमी उदित के साथ मिलकर अपनी 5 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और इस जुर्म का दोष अपने पति शाहरुख पर मढ़ दिया। जांच में हुआ खुलासा कि शाहरुख गंभीर चोटिल होने के कारण पांचवीं मंजिल पर अपनी बेटी के पास जाना संभव नहीं था।
पुलिस ने बताया कि रोशनी और उदित कई महीनों से इस साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। रविवार की रात उदित शराब और नशे की चीजें लेकर रोशनी के फ्लैट आया। दोनों ने शराब पी और सिगरेट जलायी। इसके बाद मासूम सायना की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों ने नहा-धोकर खाना खाया और ड्राइंग रूम में सो गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बेटी ने मां और उदित को मिलने के दौरान देख लिया था, जिससे वे घबराए और उसे मारने का फैसला किया। उन्होंने मासूम के गले पर रूमाल रखकर और पेट पर पैर रखकर उसकी हत्या की। हत्या के बाद मां ने पुलिस को सूचना दी और झूठा आरोप अपने पति पर लगा दिया।
यह चौंकाने वाला मामला गहरे घिनौने पाशविक करतूत को दर्शाता है, जहां मासूम बच्ची की जान तक को राजनीतिक और निजी हितों के लिए खराब किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य गिरोह के सदस्यों की तलाश जारी है।