चमत्कारी निखार पाएं घर पर ही! पपीते के छिलके और नींबू से बनाएं ये जबरदस्त फेस पैक

चमत्कारी निखार पाएं घर पर ही! पपीते के छिलके और नींबू से बनाएं ये जबरदस्त फेस पैक

क्या आप बिना पार्लर जाए, घर पर ही चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं? तो पपीते के छिलके और नींबू का फेस पैक आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट है। इस प्राकृतिक फेस मास्क को बनाना बेहद आसान है और यह आपकी त्वचा को चमकदार, मुलायम और दाग-धब्बे मुक्त बनाने में मदद करता है।

गोरी और दमकती त्वचा पाने के लिए पपीते के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बनाएं और इसे पपीते के गुदे और पानी के साथ मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करें। इस पैक से आपके चेहरे का कालापन दूर होकर सुरज की तरह चमक वापस आएगी।

अगर मुंहासों की समस्या है, तो नींबू का रस, शहद, पपीते के छिलके का पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें और फिर धो लें। यह मास्क मुंहासों को कम करने के साथ चेहरे के दाग-धब्बे भी साफ करता है और त्वचा की रंगत निखारता है। नींबू के प्राकृतिक गुण और पपीते में मौजूद विटामिन-ए आपके स्किन को रिफ्रेश कर देते हैं।

झुर्रियों को भी इस फेस पैक से आराम मिलेगा। पपीते के छिलके के पाउडर, नींबू का रस, एलोवेरा जेल, और हल्दी मिलाकर बनाए गए मास्क को चेहरे पर लगाएं। यह मिश्रण त्वचा की झुर्रियों को कम करता है और स्किन को जवान बनाता है। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा और भी स्वस्थ और चमकदार बनेगी।

साधारण रूप से रोजाना नींबू का रस चेहरे पर लगाने से भी रंगत साफ होती है और ग्लो बना रहता है। वहीं, पपीते का गूदा चेहरे को मुलायम बनाता है और रुखापन दूर करता है। इसे सिर्फ 15 मिनट तक लगाएं और फिर साफ कर लें।


तो क्यों न आज ही घर बैठे इस आसान और प्राकृतिक फेस पैक को अपनाएं और पाएं दमकती, खूबसूरत त्वचा?