एक सुपारी और लौंग का अचूक:! उपाय, हर काम बनेगा और दूर होगी आर्थिक तंगी

एक सुपारी और लौंग का अचूक:! उपाय, हर काम बनेगा और दूर होगी आर्थिक तंगी

ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या के समाधान के लिए कोई न कोई उपाय या टोटका बताया गया है। इन्हीं में से एक बेहद सरल और प्रभावी उपाय है सुपारी और लौंग का, जिसे विधिवत करने पर रुके हुए काम भी बन जाते हैं और आर्थिक तंगी भी खत्म हो जाती है।

पंडितों के अनुसार, सुपारी सभी देवी-देवताओं को प्रिय होती है और इसका प्रयोग चुटकियों में बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका खर्च बेहद न्यूनतम है — मात्र एक रुपए की सुपारी से भी यह उपाय किया जा सकता है।

यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ है, तो एक पूजा वाली सुपारी और एक लौंग लेकर गणेश जी की पूजा करें। इसे अचूक टोटका माना जाता है। जब भी घर से दूर बाहर जाएं, जेब में सुपारी और लौंग अवश्य रखें। रास्ते में चलते समय लौंग को मुंह में लेकर चूसते रहें और साथ में “श्री गणेशाय नमः” मंत्र का जाप करें। वापस घर लौटने के बाद उस सुपारी को अपने पूजाघर या तिजोरी में रख दें। कुछ ही दिनों में आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।

पूजा में उपयोग की गई सुपारी को शास्त्रों में गौरी-गणेश का रूप माना गया है। इसे पूजाघर या तिजोरी में रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। विशेष रूप से दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में प्रयोग की गई सुपारी को चावल, कुंकुम और लाल धागे से लपेटकर तिजोरी में रखना बेहद शुभ माना जाता है।

मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में धन-सम्पदा का आगमन बढ़ता है और धन की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाती है। यदि आप सुख-समृद्धि और कार्य सिद्धि चाहते हैं, तो सुपारी और लौंग का यह उपाय अवश्य आजमाएं।