
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में एक साधारण किसान के बेटे के साथ हुई एक अनोखी घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 21 वर्षीय मनीष बीसी, जो किसान गजेंद्र बीसी का बेटा है, को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद उसके पास विराट कोहली, यश दयाल और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स तक के फोन आने लगे।
मनीष ने 28 जून को गांव के एक मोबाइल सेंटर से नया सिम खरीदा था। सामान्य प्रक्रिया के तहत मिले इस नंबर पर जब उसने व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया तो डीपी में रजत पाटीदार की तस्वीर दिखाई दी। पहले तो उसने इसे संयोग समझा, लेकिन दो दिन बाद इस नंबर पर अंजान कॉल्स आने लगीं। फोन करने वाले खुद को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स बता रहे थे और मनीष को बार-बार ‘रजत’ कहकर पुकारते थे। क्रिकेट के शौकीन मनीष को लगा कि दोस्त मजाक कर रहे हैं, लेकिन कॉल्स लगातार जारी रहीं।
करीब पंद्रह दिन बाद खुद रजत पाटीदार ने मनीष को फोन किया और सिम वापस करने का अनुरोध किया। शुरुआत में मनीष ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन जब रजत ने बताया कि उन्होंने इस बारे में थाने में शिकायत की है और पुलिस गांव पहुंच गई, तब मामले की सच्चाई सामने आई। पुलिस के अनुसार, रजत का यह नंबर 90 दिनों तक बंद रहा था और टेलीकॉम कंपनी की नीति के अनुसार, निष्क्रिय नंबर दोबारा अलॉट कर दिए जाते हैं।
पुलिस और मध्य प्रदेश साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष और उसके पिता ने सिम लौटा दी। मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने बताया कि यह घटना उनके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं रही, क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से सीधे बात करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वे चाहते तो सिम अपने पास रख सकते थे, लेकिन खिलाड़ियों और पुलिस के आग्रह पर इसे वापस कर दिया।
दोनों का मानना है कि भविष्य में रजत पाटीदार उनसे व्यक्तिगत रूप से जरूर मिलेंगे। यह अजीब लेकिन यादगार अनुभव अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।