रक्षाबंधन के बाद पत्नी बाइक से कूदकर पहुंची थाने, बोली – प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं

रक्षाबंधन के बाद पत्नी बाइक से कूदकर पहुंची थाने, बोली – प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं

मुरादाबाद: रक्षाबंधन के अगले दिन सैदनगली थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। एक विवाहिता अपने पति के साथ मायके से लौटते समय अचानक बाइक से उतरकर थाने जा पहुंची और पति के साथ किसी भी कीमत पर न रहने की बात कह दी।

पति पर लगाए गंभीर आरोप

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीता है, उससे मारपीट करता है और संतान न होने का ताना देता है। इसलिए वह अब उसके साथ रहना नहीं चाहती। उसने खुलकर कहा कि वह सैदनगली में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।

दोनों की है दूसरी शादी

जानकारी के अनुसार, महिला की पहली शादी वर्ष 2013 में जनपद संभल के गांव सुनवारी में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह रिश्ता टूट गया। वर्ष 2016 में उसने मुरादाबाद के एक गांव के युवक से दूसरी शादी की, जिसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था। शादी के नौ साल बाद भी दंपति की संतान नहीं है।

थाने में बुलाया गया प्रेमी

रविवार शाम महिला और उसका पति मायके से ससुराल लौट रहे थे। सैदनगली थाने के पास महिला ने बाइक रुकवाई और सीधे थाने में प्रवेश कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में उसके प्रेमी को भी थाने बुला लिया और गांव के कुछ संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में समझौता कराने की कोशिश शुरू की।

पति का बयान

इस बीच, पति ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अगर पत्नी उसके साथ नहीं रहेगी तो वह उसे किसी और के साथ भी नहीं रहने देगा।

थाना प्रभारी विकास सहरावत के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पति, पत्नी और प्रेमी तीनों थाने में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *