सिर्फ 40 मिनट में पाएं नया स्मार्टफोन – Flipkart की नई एक्सचेंज सर्विस का आसान तरीका

सिर्फ 40 मिनट में पाएं नया स्मार्टफोन – Flipkart की नई एक्सचेंज सर्विस का आसान तरीका

अगर आप पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते-करते बोर हो गए हैं और नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो अब पुराने फोन को बेचने की टेंशन खत्म हो गई है।
Flipkart Minutes ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसकी मदद से आप पुराने या खराब स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सिर्फ 40 मिनट में नया फोन घर बैठे पा सकते हैं।


घर बैठे मिलेगा नया फोन

  • यूजर पुराने फोन की सही कीमत जान सकेगा।
  • घर से ही फोन का पिकअप होगा।
  • उसी समय नए स्मार्टफोन की खरीद पर डिस्काउंट भी मिलेगा।

कहां शुरू हुई यह सर्विस?

  • फिलहाल यह सुविधा बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा पिनकोड में उपलब्ध है।
  • जल्द ही इसे उन सभी शहरों में शुरू किया जाएगा जहां Flipkart Minutes पहले से मौजूद है।

कैसे काम करती है यह सर्विस?

  1. Flipkart Minutes ऐप खोलें और नया स्मार्टफोन चुनें।
  2. पुराने फोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन से जुड़ी डिटेल्स भरें।
  3. तुरंत आपको पुराने फोन की अनुमानित एक्सचेंज वैल्यू दिख जाएगी।
  4. Flipkart का एक्सचेंज एक्सपर्ट आपके घर आएगा, फोन की जांच करेगा और साथ ले जाएगा।
  5. आपको तुरंत नए स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट मिल जाएगा।

⏱ पूरा प्रोसेस – 40 मिनट से भी कम समय में पूरा हो जाएगा।
💰 एक्सचेंज वैल्यू – फोन की कंडीशन के अनुसार अधिकतम 50% तक मिल सकती है।


ऐसे करें एक्सचेंज

  1. जिस फोन को खरीदना चाहते हैं, उसके प्रोडक्ट पेज पर जाएं।
  2. Exchange Widget में ‘Check Price’ पर क्लिक करें।
  3. पुराने फोन का ब्रांड और मॉडल चुनें।
  4. फोन की कंडीशन सिलेक्ट करें और कीमत देखें।
  5. कीमत सही लगे तो एक्सचेंज कन्फर्म करके नया स्मार्टफोन ऑर्डर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *