
किस्मत किसी भी वक्त चमक सकती है, ऐसा ही एक अद्भुत चमत्कार अमेरिका में हुआ। एक व्यक्ति ने महज 2100 रुपये में एक आर्टवर्क खरीदा, जिसके बारे में उसे न तो कोई खास जानकारी थी और न ही अंदाजा था कि यह कलाकृति भविष्य में उसकी जिंदगी बदल देगी।
मामला मैसाच्युसेट्स का रहने वाला उस शख्स का है, जिसने एक मां-बच्चे की स्केच तस्वीर आर्टवर्क सेल से खरीदी। शुरुआत में उसने इसके लिए मात्र 2100 रुपये खर्च किए, लेकिन बाद में पता चला कि यह तस्वीर 15वीं शताब्दी की अल्ब्रेच्ट ड्यूरर (Albrecht Dürer) नामक जर्मन कलाकार की दुर्लभ और ओरिजनल कलाकृति है। इस तस्वीर की वर्तमान बाजार कीमत 368 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है।
‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय उस व्यक्ति को इस कलाकृति की असली कीमत का कोई पता नहीं था। इस तस्वीर को 2016 में दिवंगत वास्तुकार जीन-पॉल कार्लहियन के परिवार ने बेचा था, जो खुद इसकी असली कीमत से अनजान थे।
आर्टवर्क विशेषज्ञ क्लिफोर्ड शोरर ने इस घटना को अविश्वसनीय बताया और कहा कि अल्ब्रेच्ट ड्यूरर की यह कलाकृति न केवल उत्कृष्ट है, बल्कि कला प्रेमियों के लिए एक अनमोल खजाना साबित हुई।
यह कहानी हमें सिखाती है कि कभी-कभी छोटी सी खरीदारी भी जब सही मायनों में की जाए, तो वह जीवन बदल सकती है।